बस्तर संभाग प्रभारी बनने के पश्चात प्रथम संयुक्त (ग्रामीण/शहर) कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित हुए तुकाराम चन्द्रवंशी एवं संदीप वोरा। ...
- Advertisement -
बस्तर संभाग प्रभारी बनने के पश्चात प्रथम संयुक्त (ग्रामीण/शहर) कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित हुए तुकाराम चन्द्रवंशी एवं संदीप वोरा।
जगदलपुर : बस्तर जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण/शहर) की बैठक स्थानीय जगदलपुर मुख्यालय के राजीव भवन में आहूत की गई,शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी ने समस्त युवाओ को ओजश्वी भषण के साथ युवा में हुंकार भरा.....संभाग प्रभारी तुकाराम चद्रवशी जी ने एजेंडा एक बूथ दस यूथ, संघठन की विस्तृत कार्यकारिणी, पिछले दिनों हुए कार्यक्रम पर समीक्षा किया..युवा कांग्रेस की विशेष एजेंडा एक बूथ दश यूथ पर ग्रामीण एवं शहर के पदाधिकारियों से बंद कमरे में चर्चा की है।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा ने किया....
इस कार्यक्रम में संभाग सह प्रभारी संदीप वोरा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी जी, बस्तर जिला प्रभारी सुश्री गंगादई सोरी जी, सह प्रभारी मनोज अवलम जी, शहर युवा कांग्रेस प्रभारी यासीन मेमन, प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा, जिला अध्यक्ष द्वय मोहन कृष्ण पाढ़ी, अजय बिशाई, उपाध्यक्ष,संदीप दास,हेमंत कश्यप,शाइमा अशरफ, आकिब रज़ा,जॉर्ज टोप्पो, सन्तोष सेठिया, महासचिव अभिषेक डेविड,अनुराग महतो विमल बिसाई,डमरूधर,गौरव अयंगर, त्रिनाथ दुर्गा,सोनारू नाग,मनोज यादव,शुभम नायडू,लव मिश्रा, राकेश देवनाथ,दीपक सिह, जशकेतन जोशी,विधानसभा अध्यक्ष भवर मौर्य,कमल कर्मा, सुनील यादव, विजय ध्रुव, विक्की, संजय,आदर्श व अन्य यूवाकोंग्रेसी उपस्थित रहे....
No comments