Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

राम नाम की 62 लाख 31 हजार 4 सौ बार मंत्र लेखन से नारायण पांडे का बदला जीवन

जगदलपुर : जब व्यक्ति दृढ़ संकल्प आत्मविश्वास सच्चे श्रद्धा से अपने इष्ट देव या आराध्य भगवान की आराधना या अनुशरण करता है । चाहे वह किसी भी धर...

जगदलपुर : जब व्यक्ति दृढ़ संकल्प आत्मविश्वास सच्चे श्रद्धा से अपने इष्ट देव या आराध्य भगवान की आराधना या अनुशरण करता है । चाहे वह किसी भी धर्म का क्यों ना हो, उसे जो चाहें वो मिल जाता है। कुछ भक्त ऐसे होते हैं जो धर्म क्षेत्र में भी अपनी अलग ही पहचान बना कर रखते हैं। 



जी हां हम बात कर रहे हैं ऐसे शख्स की एक ऐसे राम भक्त की जिसने आश्चर्यजनक कार्य कर दिखाया है। एक ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले नारायण पांडे जो बस्तर जिले के अंतर्गत बकावंड विकासखंड के कारितगांव के एक साधरण परिवार में रहते हैं।


 जिन्होंने 12 वर्ष 2 महीनों में 62,31400 बार भगवान राम का मंत्र लिखा है। और अभी तक 427 कापी और 410 कलम का उपयोग किया है। वर्तमान में भी इनका लेखन जारी हैं । 

 वहीँ नारायण पांडे ने कहा कि इस लेखन से मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मेरा जीवन पहले अच्छा नही चल रहा था। मैं निराशा में गुजर रहा था । लेकिन जब से मैंने राम के नाम का मंत्र जाप के साथ मंत्र लेखन करता तो मुझमें दिव्यता, अपार शक्ति और अपार ऊर्जा संचार होता है। चारों ओर ईश्वर की अनूपम कृपा महसूस होती है। परिवार में सुख शान्ति चैन का माहौल बना हुआ है।

No comments