Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सी.सी.सड़क व स्पान पुलिया के विधायक व जिला अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

जगदलपुर : चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने आज विधायक निधि मद अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरीली उड़वा में मोहन घ...

जगदलपुर : चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने आज विधायक निधि मद अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरीली उड़वा में मोहन घर से सुखलाल घर तक 188 मीटर सी.सी.सड़क एवं प्रभारी मंत्री मद अंतर्गत ग्राम पंचायत रानसरगीपाल में सडारगुड़ा पहुँच मार्ग पर 1.50 स्पान पुलिया 2 नग का भूमिपूजन किया गया।



इस दौरान विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए कही भी पैसे की कमी नही है। जहां भी सड़क,पुल-पुलिया की समस्या मेरे समक्ष आती है मैं स्वयं अपने विधायक निधि से हो या अन्य किसी मद से देकर समस्या को निराकरण करने का पूरा प्रयास करता हूँ। आज रानसरगीपाल के सडारगुड़ा पहुच मार्ग में पुलिया बनने से ग्राम वासियों को बरसात के समय आवाजाही में होने वाली समस्या से काफी निजात मिलेगी।



वही जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने भी कहा कांग्रेस की सरकार गांव गरीब की सरकार है। बीजेपी की सरकार में बस्तर के पैसा को नवा रायपुर बनाने में खर्च किया जाता था। लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार बनी बस्तर के पैसा सिर्फ बस्तर के विकास में खर्च किया जा रहा है।



इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य गुलुढ़ पोयाम,रानसरगीपाल सरपंच पीताम्बर कवासी,उपसरपंच सीताराम भारद्वाज,विराम नाग,बुतलु,कनु,गुड्डी,सुकमती,मंगली,बुकली रामधर मौर्य एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

No comments