जगदलपुर : कल दंतेवाड़ा क्षेत्र के अरनपुर में नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद डीआरएस के 11 जवानों को नटरंग मंच द्वारा शहीद स्मारक सिरहा...
जगदलपुर : कल दंतेवाड़ा क्षेत्र के अरनपुर में नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद डीआरएस के 11 जवानों को नटरंग मंच द्वारा शहीद स्मारक सिरहा सार में श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में नाट रंगमंच के अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे ने नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा की तथा कहा की हमारे देश के वीर जवान इस तरह के कायराना हमलों से डरने वाले नहीं हैं वे आगामी दिनों में इस हमले का बदला अवश्य लेंगे, देश की जनता हमारे देश के जवानों के साथ खड़ी है।
वक्ताओं के संक्षिप्त उद्बोधन के बाद 2 मिनट का मौन धारण किया गया तथा मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि भगवान संकट की घड़ी में उनके परिवार शक्ति प्रदान करें। श्रद्धांजलि सभा में नाट रंगमंच के अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे के साथ सुमन कोसले, नेहा कश्यप, निखिल कुमार भारद्वाज, धीरज दास आदि लोग उपस्थित थे।
No comments