जगदलपुर : वर्ष भर की पढ़ाई के पश्चात उसके रिजल्ट का इंतजार विद्यार्थियों के साथ साथ पालकों और शिक्षक शिक्षिकाओं को भी होता है। इसी बात को ध...
जगदलपुर : वर्ष भर की पढ़ाई के पश्चात उसके रिजल्ट का इंतजार विद्यार्थियों के साथ साथ पालकों और शिक्षक शिक्षिकाओं को भी होता है। इसी बात को ध्यान में रखकर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल ने आज अपने स्थानीय परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया। इस अवसर पर प्रमुख बात यह थी कि इस परीक्षा परिणाम को पालकों की उपस्थिति में पीटीएम के माध्यम से एक बैठक करके किया गया।
इस अवसर पर कुल 161 पालक उपस्थित थे।
परीक्षा परिणाम के बाद पालकों ने अपनी बातें खुली बैठक में रखी। इस बैठक में 161 पालकों की समस्या और सुझाव को स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी पूनम सलाम एवं प्राचार्य विधु शेखर झा ने सुना और उसे पंजीकृत भी किया।
इस अवसर पर प्रमुख सुझाव के रूप में स्कूल को दो पाली में संचालित करने पर समय की कमी हो रही है बेहतर होगा हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूल पृथक पृथक हो , अंग्रेजी के वातावरण को और बेहतर बनाया जाए, एक्टिविटी कम होनी चाहिए, स्कूल का समय बढे, क्लास वर्क अधिक होमवर्क कम होना चाहिए, मोबाइल के माध्यम से स्टडी मटेरियल और नोट्स कम दिया जाना चाहिए, कंप्यूटर और सामान्य ज्ञान की शिक्षा भी हो, पेयजल एवं शौचालय के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, छोटी कक्षा पहली दूसरी और तीसरी में प्रतिदिन सभी विषय के गृह कार्य दिए जाने चाहिए। ऐसे ही और भी बहुत सारे सुझाव प्राप्त हुए।
खंड शिक्षा अधिकारी पूनम सलाम ने प्राचार्य एवं स्टाफ से आगामी शिक्षा सत्र में इन सुझावों का यथासंभव बेहतर प्रयास करने की बात कही।
संस्था के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को अंकसूची के साथ-साथ विशेष सम्मान पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र के लिए अभी आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आगामी सत्र में स्कूल भवन का रिनोवेशन हो रहा है इससे बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त होगी। जिसका लाभ विद्यार्थियों को होगा।
कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था की उप प्राचार्य इरम रहीम एवं परीक्षा प्रभारी श्री देवी सिंह ने किया।
संपूर्ण व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कार्यालयीन कर्मचारी उत्साह से कार्य करते देखे गए। इनमें से प्रमुख रूप से प्राचार्य विधु शेखर झा, उप प्राचार्य इरम रहीम, परीक्षा प्रभारी श्री देवी सिंह, प्राथमिक प्रधानाध्यापिका नीता शुक्ला ,रूपिंदर कौर ,स्वाति लवंग ,राजीव सिंह ,अपर्णा सिंह ,सरिता यादव ,प्रियंका वर्मा, सोनाक्षी मजूमदार ,नीलम भास्कर, लता जोशी ,प्रीति प्रकाश साइमन ,रूमा निकहत ,याकूब तिर्की, इंद्रराज सोनवानी, ज्योत्सना कश्यप, अपर्णा मिगलानी, पंकज प्रभाकर मूर्ति, मानसी बघेल, हेमलता लकड़ा, मोहनीश पांडे, मोहम्मद यासिर ,राधे कांत तांडे ,तनय घोष ,अमित कुमार सुबुद्धि ,काजल यादव और शकुंतला नेताम थे।
No comments