Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चित्रकोट विधायक बेंजाम ने पलवा पंचायत के आश्रित ग्राम बाघनपाल में किया 48.23 लाख के नल-जल प्रदाय कार्य का भूमिपूजन...

जगदलपुर : तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलवा के आश्रित ग्राम बाघनपाल में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने लोक सेवा यांत्रिकी विभाग छत्तीसगढ़ ...

जगदलपुर : तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलवा के आश्रित ग्राम बाघनपाल में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने लोक सेवा यांत्रिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन अंतर्गत विलेज नलजल प्रदाय कार्य का भूमिपूजन किया।



विधायक बेंजाम ने कहा कि मुझे मेरे विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायतों की जानकारी है,कहाँ किस कार्य की जरूरत है मैं भली भांति जानता हूं। बाघनपाल के ग्रामीण पिछले काफी समय से तालाब के किनारे छोटा कुआं बनाकर वहां का पानी पीने के लिए मजबूर थे। लेकिन हमारी कांग्रेस की सरकार आने के बाद आप लोगों ने मुझे विधायक चुना और इस पंचायत की समस्याओं को मेरे संज्ञान में लाया तो मैंने तत्काल निराकरण करते हुए सौर पम्प का स्थापना किया गया। जिससे अब ग्रामवासी तालाब का पानी पीने से निजात पा चुके है,और शुद्ध पेयजल पीते है।




प्रदेश के मुखिया द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत घर घर नल जल पहुँचाने का कार्य कर रही है जिससे आने वाले समय मे इस पंचायत में पेयजल की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी। हमारी सरकार माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में जनहित की समस्याओं का समाधान करने हमेशा तैयार है और विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों और लोगों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रही है और आगे भी जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य करते रहेंगे ।


इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,सरपंच पलवा चमरा बघेल,सरपंच देऊरगॉव मनधर कश्यप,मुन्ना कश्यप,अकबर बघेल,गोंचु बघेल,नोहरू,बदरू बघेल,दासो एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

No comments