जगदलपुर : विश्व मलेरिया दिवस दिनांक 25.4.2023 के उपलक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.के चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जग...
जगदलपुर : विश्व मलेरिया दिवस दिनांक 25.4.2023 के उपलक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.के चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जगदलपुर शहर के छत्रपति शिवाजी वार्ड में मलेरिया जन जागरूकता रैली निकली गई। इसके बाद उप स्वास्थ्य केंद्र अघनपुर में मलेरिया मुक्त बस्तर बनाने का शपथ समस्त कर्मचारी एवं वार्ड वासियों ने मिलकर ली।
आपको बता दें कि स्वास्थ विभाग ने वर्ष 2027 तक पूरे प्रदेश में शुन्य मलेरिया एवं 2030 तक मलेरिया उन्मूलन करने हेतु लक्ष्य तैयार किया गया है इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वास्थ विभाग लगातार प्रचार प्रसार का कार्य कर रहा है जिला मलेरिया अधिकारी एस.एस. टेकाम ने जानकारी दी कि बुखार के सभी प्रकरणों का मलेरिया की जांच की जा रही है मलारिया से बचाव के लिये मच्छरदानी का उपयोग अपने आस पास सफाई रखने की सलाह दी गई ग्राम एवं वार्ड स्तर पर मितानिनों को आर.डी. किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गई है। और निर्देश दिया गया है कि बुखार के समस्त प्रकरणों का मलेरिया जांच किया जाए।
इस जागरूकता रैली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.के. चतुर्वेदी, जिला मलेरिया अधिकारी एस. एस. टेकाम, जिला मलेरिया सलाहकार बसंत कुमार पंडा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक संजीव दुबे, प्रशांत श्रीवास्तव, नरेश मरकाम,
संध्य सिंग, शिवानी नायक के अलावा बहुत से युवोदय वालेंटियर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड के मितानिन, व महिला आरोग्य समिति के सदस्य शामिल हुऐ।
No comments