• सड़क नही होने की वजह से एंबुलेंस नही आ पाती, • जा चुकी है कई महिलाओं की जान • पिछले दस सालों से अलग अलग नेताओं और अफसरों से लगा चुके गुहा...
• सड़क नही होने की वजह से एंबुलेंस नही आ पाती,
• जा चुकी है कई महिलाओं की जान
• पिछले दस सालों से अलग अलग नेताओं और अफसरों से लगा चुके गुहार
• मांग पूरी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
• पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए पिछले दो माह से तरसते ग्रामीण
• मोहल्ले में लगे सोलर पैनल से चलने वाले सार्वजनिक जल योजना मात्र दो महीने चलने के बाद पिछले दो माह से है बंद
जगदलपुर : विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बड़ांजी 2 के एक मोहल्ले टोगसीगुड़ा में ग्रामीण सड़क और पानी की मांग कर रहे हैं। एक ओर जहां सरकार की ओर से सड़कों के निर्माण और प्रत्येक व्यक्ति तक पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराने की योजना बनाई जा रही है, वहीं ऐसे भी कई इलाके हैं जो इन मूलभूत सुविधाओं से आज तक वंचित हैं। ग्रामीणों ने जानकारी दी की हाल ही में यहां पीने के लिए सौर ऊर्जा चलित सार्वजनिक जल योजना मुहैया करवाया गया था। लेकिन पिछले दो माह से वह भी किसी तकनीकी खराबी की वजह से बंद पड़ा है। जिसके लिए ग्रामीण लगातार सरपंच से शिकायत कर रहे हैं। मगर आज तक उस खराबी का निराकार नही किया गया। इससे सबसे ज्यादा परेशानी स्थानीय महिलाओं को हो रही है क्योंकि घर में छोटी छोटी जरूरतों के लिए उन्हें पानी लेने काफी दूर जाना पड़ रहा है।
इसी तरह गांव के इस हिस्से के साथ शुरुआत से ही सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कई वर्षों से अलग अलग विधायक स्थानीय सांसद और कलेक्टर तक को सड़क बनाने के लिए गुहार लगाइ जा चुकी है। लेकिन आज तक हमारी इस समस्या को लेकर किसी ने भी कोई मदद नहीं की। एक ग्रामीण महिला ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले ही मोहल्ले की एक महिला की जचकी के लिए एंबुलेंस बुलवाया गया था। सड़क नही होने की वजह से गाड़ी यहां तक नही आई। एंबुलेंस तक जैसे तैसे उसे पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उस महिला ने दम तोड़ दिया। आए दिन ऐसी घटनाएं सड़क नही होने की वजह से होती रहती हैं। बारिश के दिनों ने तो यहां चलना भी मुश्किल हो जाता है। महिला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द हमारी इन समस्याओं को नहीं सुलझाती है तो हम आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
गांव के ही एक वृद्ध ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पानी और सड़क की मांग पूरी नहीं हुई तो इस ग्राम के जितने भी प्रभावित परिवार जन हैं बच्चों से लेकर बूढ़े तक हम कलेक्टर से मिलने जाएंगे। वहीं धरना में बैठ जायेंगे। इसपर सभी ग्रामीण सहमत दिखे। अब देखना होगा की क्या इस समाचार के माध्यम से सरकार और जिला प्रशासन इस गांव की समस्या का निराकरण करेगी या ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन और चुनाव बहिष्कार करना होगा।
No comments