Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चित्रकोट में बन रहे अंग्रेजी शराब बार के विरोध में लच्छूराम कश्यप ने ली पत्रकार वार्ता,

• कहा शराब को प्रचारित करने और राजस्व के लिए सरकार कुछ भी कर रही है  • चित्रकोट में बार खुलने पर आक्रोशित ग्रामीण करेंगे विरोध प्रदर्शन : लच...

• कहा शराब को प्रचारित करने और राजस्व के लिए सरकार कुछ भी कर रही है 

• चित्रकोट में बार खुलने पर आक्रोशित ग्रामीण करेंगे विरोध प्रदर्शन : लच्छू राम कश्यप

• इस शुक्रवार को ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर करेंगे लोहंडीगुड़ा ने चक्का जाम

• सरकार जल्द से जल्द ले फौसला वापिस

• स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रही भूपेश सरकार



जगदलपुर : पूर्व चित्रकोट विधायक और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता लच्छू राम कश्यप ने जगदलपुर स्थित प्रदेश पत्रकार यूनियन कार्यालय में पत्रकार वार्ता लेकर पत्रकारों ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि चित्रकोट जैसे रमणीय स्थल को दूषित करने के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा वहां बार शुरू किया जा रहा है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत होंगी। उन्होंने सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि एक तरफ चित्रकोट के इस मार्ग पर इसी सरकार की ओर से श्री राम वन गमन पथ का बोर्ड लगाकर इसकी धार्मिक महत्ता के बारे में प्रचारित किया गया है, वहीं दूसरी ओर वहां के रिजॉर्ट में बार बना कर यहां का माहौल खराब सिर्फ राजस्व की वसूली के लिए किया जाना कहां तक सही है! जिस जलप्रपात के पास इस बार को बनाया जा रहा है उसके पास में ही एक प्रचलित शिव मंदिर है, जिससे लोगों की भावनाएं और श्रद्धा जुड़ी हुईं हैं। इसके अतिरिक्त बाहरी लोगों द्वारा मदिरापान किए जाने से यहां पर असामाजिक तत्वों का खतरा, आदिवासी संस्कृति और नैतिक मूल्यों का भी ह्रास होगा। इसलिए हमारे द्वारा लगातार यहां बार बनाए जाने का विरोध किया जा रहा है। 


स्थानीय लोगों पर कुप्रभाव के विषय पर प्रकाश डालते हुए श्री कश्यप ने कहा कि अगर यहां बार बनता है तो शहरी और बाहरी लोग आकर वहां अंग्रेजी शराब का सेवन करेंगे, जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हमारे लोग भी लालच और दिखावे के लिए उस बार में जायेंगे। आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग इसके कारण और ज्यादा गरीब होते जायेंगे। यह स्थिति सही नही है। इन सभी समस्याओं के कारण इस शुक्रवार को बड़ी संख्या में चक्काजाम करके चित्रकोट में बनने वाले बार का विरोध ग्रामीण आदिवासी करेंगे।

No comments