• कांग्रेस के नेता घोटाला कर सत्ता का सुख भोग रहे हैं - अविनाश श्रीवास्तव • महिलाओं के साथ विश्वासघात की है कांग्रेस सरकार - सुधा मिश्रा जगद...
• कांग्रेस के नेता घोटाला कर सत्ता का सुख भोग रहे हैं - अविनाश श्रीवास्तव
• महिलाओं के साथ विश्वासघात की है कांग्रेस सरकार - सुधा मिश्रा
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भारतीय जनता महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में चांदनी चौक शराब दुकान के सामने पहुंचकर कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा के विरोध में जमकर नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया और चांदनी चौक के समीप शराब दुकान व आसपास के दीवारों में कांग्रेस सरकार के विरोध वाले पोस्टरों को भी चिपकाया गया।
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2018 के चुनाव के वक्त हाथ में गंगाजल लेकर यह कसम खाई थी कि उनकी सरकार आते ही सर्वप्रथम छतीसगढ़ राज्य में पूर्ण शराबबंदी करेगी लेकिन जिस कांग्रेस का इतिहास ही भ्रष्टाचार भरा हुआ रहा है वह कैसे शराबबंदी कर कुशल शासन चलाएगी, शराब बंदी करना छोड़ कांग्रेस की सरकार उसी शराब में ही 2000 करोड़ रुपए का महा घोटाला कर मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के सारे विधायक अपने जेब भरने में मशगूल हो चुके हैं, कांग्रेस सरकार के शहपर शराब के बिचौलियों के माध्यम से छतीसगढ़ के प्रत्येक शहरो से लेकर गांवो तक के गलियों में खुले तौर पर शराब बिक रहा है, किंतु सरकार इस पर लगाम लगाना तो दूर खुद ही शराब घोटाला कर जनता के पैसों का खुले तौर पर दुरुपयोग कर रही है।
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इनकी सरकार ने महिलाओं के साथ पूर्णरुप से विश्वासघात किया है महिलाओं ने चुनाव के वक्त शराबबंदी के झूठे वादों को सच मानकर कांग्रेस पार्टी को वोट दिया था ताकि उनका घर और समाज एक स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके लेकिन इसके उलट आज घर-घर में शराब पहुंच रहा है जिससे उनके परिवार का भविष्य गर्त पर जा रहा है, कांग्रेस सरकार में महिलाएं अब सुरक्षित नहीं रही शराब के नशे में उपद्रवी,असामाजिक तत्व महिलाओं के साथ बलात्कार एवं अत्याचार, कत्ल जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिस पर कांग्रेस सरकार चुप्पी साधी हुई है और ना ही महिलाओं को इस सरकार में सुरक्षा मिल रहा है।
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक संतोष बाफना,जगदलपुर विधानसभा प्रभारी निखिल राठोर, जयराम दास, महेश कश्यप, राजपाल कसेर, प्रकाश झा, रामकुमारी यादव, ममता सिंग राणा, किरण सेन, महेश्वरी ठाकुर, कुसुम परिहार, अन्नपूर्णा नायडू, पिंटू साव, मनोज पटेल, रमन चौहान, रोहित खत्री, डिकेश नाग, विकास पात्रों, यजूवेंद्र सिंग, हरीश पारेख, राजू राव, चिक्कम भारती, सुरेश कश्यप, अनिमेष चौहान, राज पांडे, निहाल तिवारी, अमित रामटेके, पवन गुप्ता, परेश ताटी, जीत, अनीश आचार्य, जय पांडे, डाकेश्वरी पांडे, किरण दीवान, कौशल्या साहू, सुधा गुप्ता, शशी ठाकुर, माधवी मंडल सहित भाजयुमो व महिला मोर्चा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थि रहे।
No comments