जगदलपुर : बेमौसम तेज आंधी तूफ़ान के चलते ग्राम पंचायत बुरुँगपाल के भगत पिता बुदू के घर में पांच दिन पहले 25 मई को एक विशाल पेड़ गिर गया। जिसस...
- Advertisement -
जगदलपुर : बेमौसम तेज आंधी तूफ़ान के चलते ग्राम पंचायत बुरुँगपाल के भगत पिता बुदू के घर में पांच दिन पहले 25 मई को एक विशाल पेड़ गिर गया। जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
बता दें ग्रामीण बुदु का परिवार रोज कमाने खाने वाले एक गरीब के लिए स्वयं का मकान पूरी तरह बर्बाद होना उसके लिए कितना कष्ट दायक होता है, यह बात केवल वही समझ सकता है। एक ओर छत्तीसगढ़ में जहां पटवारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है, इस कारण नुकसान का मूल्यांकन अब तक नहीं हो सका है।
No comments