• छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जगदलपुर दौरा • याद किया झीरम में शहीद हुए नेता और जवानों को • मौन रहकर किया शहीदों को नमन • शहीद ...
• छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जगदलपुर दौरा
• याद किया झीरम में शहीद हुए नेता और जवानों को
• मौन रहकर किया शहीदों को नमन
• शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय में पहुंच कर किया गुण्डाधुर की प्रतिमा का अनावरण
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे बस्तर प्रवास पर जिला प्रशासन के अधिकारियों, कांग्रेस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया उनका आत्मीय स्वागत। यहां उन्होंने झीरम में शहीद कांग्रेस नेताओ, शहीद जवानों एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इसके बाद काफिला झीरम शहीद पार्क में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में झीरम हमले में शहीद हुए सभी कांग्रेसजनों और जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए, पहले दो मिनट का मौन रखा गया उसके बाद शहीदों के परिजनों को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि "जब भी 25 मई आता है सबका दिल भर जाता है। जो भी उस घटना में बचे उन्होंने अपनी आंखों से अपने साथियों को गिरते देखा। 2013 में नंदकुमार पटेल तत्कालीन अध्यक्ष की नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा रैली में शामिल हुए। सरगुजा से शुरू हुए इस यात्रा का समापन रायपुर में होना था मगर नक्सलियों के हमले ने वह यात्रा रोक दी।" उन्होंने अपने वक्तव्य में महेंद्र कर्मा के बलिदान और नक्सलियों के क्रूर हरकत के बारे में बताया। वहीं तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और अन्य कांग्रेसियों को भी याद किया। मुख्यमंत्री ने तत्कालीन सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि झीरम घाटी की घटना राजनैतिक अपराध है। एनआईए पर बरसते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम में घायल लोगों से आज तक कोई बयान नहीं लिया गया। यह एक राजनैतिक षड्यंत्र की ओर इशारा करता है।
• छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक है छत्तीसगढ़ महतारी - मुख्यमंत्री श्री बघेल
• मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण
• संभाग का पहला जिला कार्यालय जहाँ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा हुई स्थापित
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर के कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। संभाग का पहला जिला कार्यालय जहाँ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की गई है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिमा अनावरण के उपरांत कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक है छत्तीसगढ़ महतारी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके। अपने तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले, यही हमारा प्रयास है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा है। तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई है। बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, देवगुड़ी का कायाकल्प, आदिवासी परब सम्मान निधि जैसी पहल के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम किया गया है।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, बविप्रा के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, बविप्रा के उपाध्यक्ष श्री विक्रम मंडावी, विधायक कोंडागाँव श्री मोहन मरकाम,संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंज़ाम,पूर्व सांसद श्री नन्द कुमार साय, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर पालिक निगम की अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, अक्षय ऊर्जा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, कर्मकार मण्डल के सदस्य श्री बलराम मौर्य, कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, आई जी श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल का काफिला शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय निकला। यहां मुख्यमंत्री ने कृषि महाविद्यालय परिसर में स्थित शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा का अनावरण किया।
No comments