Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बंगीय समाज मेरा परिवार, आपने सेवा के लिए चुना, दायित्व निभा रहा हूं: रेखचंद जैन

- बंगीय समाज के सामुदायिक भवन का होगा निर्माण - विधायक निधि से निर्मित होगा भवन जगदलपुर :  बंगीय समाज मेरा परिवार है। पिछले चुनाव में आपने स...

- बंगीय समाज के सामुदायिक भवन का होगा निर्माण

- विधायक निधि से निर्मित होगा भवन



जगदलपुर : बंगीय समाज मेरा परिवार है। पिछले चुनाव में आपने सेवा करने का जो दायित्व सौंपा है, उसे मैं सम्पूर्ण निष्ठा से निभा रहा हूं। रविवार को महारानी वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण के भूमिपूजन समारोह में पहुंचे संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते यह बात कही। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री जैन, नगर निगम सभापति कविता साहू, बंगीय समाज अध्यक्ष मनोरंजन राय, वार्ड पार्षद मानिकराम नाग, एमआइसी सदस्य राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणि, गौरनाथ नाग आदि का स्वागत किया गया। निगम अध्यक्ष कविता साहू व राजेश राय ने संक्षिप्त संबोधन दिया। मुख्य अतिथि रेखचंद जैन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से सतत रूप से जन समस्याओं का समाधान करने प्रयासरत हैं। उपस्थितजनों के साथ कार्यक्रम संचालक व समाज के सचिव मानिक वैदाग्य ने भी विधायक श्री जैन की सक्रियता व उपलब्धता के लिए उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा की। 



सामुदायिक भवन बनाने किया भूमिपूजन

विधायक श्री रेखचंद जैन ने सामाजिक सदस्यों के साथ विधायक निधि से लगभग 10 लाख रुपये से वार्ड में सामुदायिक भवन बनाने भूमिपूजन किया। इस दौरान मनोरंजन राय, मानिक वैदाग्य, तपन देबनाथ, संजय समद्दार, धन्नो सेन, विपद रंजन, निमाई डे, अनंत सरदार, परितोष पाल, शीतल कुंडु, धीरेन्द्र बर्मन, रामप्रसाद दास, संतोष बालाजी, निमाई मजूमदार, रीता चौधरी, शिवानी मलिक, सरस्वती सरकार, अनिता साहा, अणिमा अधिकारी, एस नीला, विजय सिंह, निर्मल लोढ़ा, नगर निगम आयुक्त केएस पैकरा, ईई एमपी देवांगन, अशोक कोराम, चर्चित चांडक, बसंत कुंजाम आदि मौजूद थे।

No comments