• धर्मांतरण के मुद्दे पर सौंपा ज्ञापन • अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो रहे ग्रामीण : राजाराम तोड़ेम • पेसा कानून को शालेय सिलेबस में शा...
• धर्मांतरण के मुद्दे पर सौंपा ज्ञापन
• अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो रहे ग्रामीण : राजाराम तोड़ेम
• पेसा कानून को शालेय सिलेबस में शामिल किया जाए : दशरथ कश्यप
जगदलपुर : आज सर्व आदिवासी समाज के साथ पखनारचा और बड़े बोदल के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठे हुए। मिली जानकारी के अनुसार आज ग्राम पखनारचा और बड़े बोदल के ग्रामीण धर्मांतरण के मामले पर आक्रोशित हैं। इसलिए आज सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम और बस्तर जिलाध्यक्ष दशरथ कश्यप के साथ ग्रामीणों ने ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
राजाराम तोड़ेम ने कहा कि ग्रामीणों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं है, जिसका फायदा उठाकर लोग उनको ठगने का काम कर रहे हैं। वहीं दशरथ कश्यप ने पेसा कानून के द्वारा दिए गए अधिकारों और ग्राम पंचायतों की शक्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब पेसा कानून को शालेय सिलेबस में शामिल करना चाहिए। जिससे नागरिकों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी हो सके।
No comments