जगदलपुर : आज इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने बस्तर के नए कलेक्टर श्री विजय दयाराम से मुलाक़ात कर उनकी पदस्थापना पर पुष्पगुच्छ से स्वागत ...
जगदलपुर : आज इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने बस्तर के नए कलेक्टर श्री विजय दयाराम से मुलाक़ात कर उनकी पदस्थापना पर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
इस अवसर पर इंद्रावती बचाओ अभियान की ओर से दो ज्ञापन भी सौंपे गए।पहले ज्ञापन में “आमचो इंद्रावती-कठा लगाऊँ बूटा” योजना को नियमित रखने का निवेदन किया।वर्ष 2020 में लागू इस योजना के तहत भेजापदर से चित्रकोट तक इंद्रावती नदी के दोनों ओर पौधारोपण किया गया था।इस योजना को नियमित रखा जाय व प्रतिवर्ष क्षतिपूर्ति व नए पौधारोपण किए जाने व देखरेख की मांग अभियान की ओर से की गई।अभियान ने इस योजना को इंद्रावती की सहायक नदियों के लिए भी लागू करने की माँग की है।
दूसरे ज्ञापन में अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओ की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया गया है।इसमें दलपत सागर में पूरी तरह शहर के गंदे पानी को रोके जाने व अन्य तालाबों के उन्नयन, नए निर्माणाधीन पुल के रास्ते में आ रहे पेड़ों को शिफ़्ट करने, शहर में वृहत पौधारोपण अभियान चलाने, चित्रकोट में जलभराव क्षेत्र में निर्माण कार्यों को प्रतिबंधित करने एवं शहर के गोरियबहार से लेकर आसना सहित नेचुरल ड्रेनेज पर निर्माण प्रतिबंधित किया जाने, नगर की नालियों को व्यवस्थित करने, आपस में जोड़ने, व भवनों में जल संचयन(Water harvesting) अनिवार्य करने जैसे विषयों पर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।उपस्थित सदस्यों ने सभी विषयों पर वस्तु स्थिति की विस्तृत जानकारी बस्तर कलेक्टर को दी।
मुलाक़ात के दौरान दशरथ कश्यप, किशोर पारख, संपत झा, विनोद सिंह, श्रीनिवास रथ, राजेश भोजवानी, अप्रतिम झा, सुनील पांडे, विपिन जोबनपुत्रा, शंकर गुप्ता, शिव चांडक, रोहित बैस, हरी वेणु, रत्नेश बेंजामिन, विधुशेखर झा, योगेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्य उपस्थित थे।
No comments