Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

टेलीफ्राड के मामले में बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

यह भी पढ़ें -

 • टेलीफ्राड के आरोपियों पर सायबर सेल एवं बस्तर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही। • दो अलग-अलग मामलों अपराध क्र. 43/ 2022 एवं 63/2021 में दो आरोपि...

 • टेलीफ्राड के आरोपियों पर सायबर सेल एवं बस्तर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

• दो अलग-अलग मामलों अपराध क्र. 43/ 2022 एवं 63/2021 में दो आरोपियों को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार।

• आरोपियों द्वारा क्रमश: स्वयं को बी०एस०एफ का अधिकारी बताकर नौकरी लगाने तथा क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर की गई थी ऑनलाईन ठगी 

• दोनों अपराध 43/2022 एवं 63/2021 में क्रमशः 1,80,000रू तथा 80,000रू की, की गई थी ठगी ।

• आरोपीगण मूलतः गुरूगांव, हरियाणा राज्य तथा इंदरपुरी, दिल्ली के हैं निवासी।

• आरोपियों से 04 नग मोबाईल, अलग-अलग बैंको का पास बुक एवं आधार कार्ड किया गया जप्त।



जगदलपुर : पुलिस ने बीते दिनों प्रकाश कुमार पिता सरोज ठाकुर उम्र 21 साल ग्राम सहवाजपुर, समेलपुर पोस्ट भीखनपुर थाना अहिया जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल- दीपिका पब्लिक स्कूल के पास आई०एम०टी० मानेसर थाना मानेसर जिला गुरूगांव हरियाणा तथा अमन गौतम पिता महेश गौतम उम्र 22 साल निवासी डब्लू 3 फ्लोर, इंदरपुरी थाना इंदरपुरी जिला सेन्ट्रल दिल्ली के युवकों को पकड़ा है। 



बता दें उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। टेलीफ्राड तथा सायबर फ्रॉड के मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा रूचि लेकर वृहद पैमाने पर विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की पतासाजी, धरपकड़ एवं विवेचना की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना बस्तर के दो विभिन्न मामलों अपराध क्र. 43/22 में प्रार्थी से कुल 1,80,000 रू एवं 63/21 में प्रार्थी से कुल 80,000 रू की ठगी करने वाले दो पृथक आरोपियों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।


विदीत हो कि बस्तर जिले में टेलीफ्राड के बढ़ते मामलों को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती नवेदिता पॉल के मार्ग दर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री घनश्याम कामडे, उप पुलिस अधीक्षक नोडल सायबर सेल श्रीमती गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर आपराधिक प्रकरणों का अनुसंधान किया जा रहा है।

मामला 1

पुलिस की ओर से प्राप्त पहले मामले के विवरण के आधार पर पता चला कि अपराध क्र.43/22- दिनांक 24.01.2022 को प्रार्थी कमलोचन बघेल निवासी छोटेदेवडा, बस्तर को आरोपी द्वारा मोबाईल के माध्यम से फोन कर अपने आप को बी०एस०एफ० का अधिकारी बताकर बी०एस०एफ में नौकरी दिलाने के नाम पर विभिन्न दिनों में कुल 1,80,000/रू एसबीआई खाता तथा फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर ठगी किये जाने की प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट पर थाना बस्तर में अपराध क्र. 43/22 धारा 419, 420, 170, भादवि आई टी एक्ट 66 डी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान उपलब्ध मोबाईल नं. के तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का दिल्ली में होने की जानकारी मिलने पर निरीक्षक मो. तारिक हरिश के नेतृत्व में टीम गठित कर दिल्ली रवाना किया गया था। टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रकाश कुमार पिता सरोज ठाकुर उम्र 21 साल ग्राम सहवाजपुर, समेलपुर पोस्ट भीखनपुर थाना अहिया जिला मुज्जफरनगर बिहार हाल-दीपिका पब्लिक स्कूल के पास आई०एम०टी० मानेसर थाना मानेसर जिला गुरुगांव हरियाणा का होना बताते हुए बी०एस०एफ का अधिकारी बनकर फोन के माध्यम से अलग-अलग दिनों में प्रार्थी से कुल 1,80,000 रू का ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल फोन तथा आधार कार्ड जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड लेकर बस्तर लाया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है।


तरिका-ए-वारदात : 

आरोपी द्वारा युवाओं को विभिन्न सरकारी सेवाओं में अपना फर्जी आई कार्ड दिखाकर उन्हें विश्वास दिलाकर नौकरी लगाने के नाम पर फोन पे के माध्यम से विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर कराया गया।

मामला 2

वहीं दूसरे मामले में विवरण की जानकारी दी गई कि अपराध क्र. 63/21- दिनांक 19.09.2021 को प्रार्थी नंदकिशोर शाक्य निवासी परचनपाल, बस्तर को आरोपी द्वारा मोबाईल से कॉल कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के संबंध में बताने पर प्रार्थी द्वारा क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होने व क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिये बोलने पर आरोपी द्वारा तत्काल कार्ड बंद करने के लिये प्रोसेस करना कहकर ओटीपी कोड लेकर प्रार्थी से कुल 84,301 रू ठगी करने की प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट पर थाना बस्तर में अप. क्र. 63/201 धारा 420 भादवि आई टी एक्ट 66 डी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाईल नं0 के तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का दिल्ली में होने की जानकारी मिलने पर निरीक्षक मो. तारिक हरिश के नेतृत्व में टीम गठित कर दिल्ली रवाना किया गया था। टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से लोकेशन के आधार पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अमन गौतम पिता महेश गौतम उम्र 22 साल निवासी डबल्यू जेड 248, 3 फ्लोर, इंदरपुरी थाना इंदरपुरी जिला सेन्ट्रल दिल्ली का होना बताते हुए प्रार्थी से कुल 84,301 / रू का ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 03 नग मोबाईल फोन तथा आधार कार्ड विभिन्न बैंको के 02 चेक बुक एवं 01 पासबुक जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड लेकर बस्तर लाया गया, जिसे न्यायिक रिमांड पर मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है।


तरिका-ए-वारदात : 

आरोपी द्वारा क्रेडिट कार्ड के संबंध में विभिन्न तरह की बातें बनाकर प्रार्थी से ओटीपी प्राप्त कर बैंक खाता का एक्सेस ले कर प्रार्थी के बैंक खाता से पैसे निकालकर ठगी किया गया।


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी / कर्मचारी : 

निरीक्षक मो.तारिक हरिश, लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, टुमन डड्सेना, सउनि मनोज साहू, घनश्याम वाजपेई, आर0 गौतम सिंहा, आर0 गंगाधर निषाद, आर0 भीषम ठाकुर, आर0 थानेंद्र सिन्हा, दीपक कुमार का विशेष योगदान रहा।


सायबर फ्राॅड से बचाव हेतु बस्तर पुलिस की अपील :

1- एटीएम ब्लाॅक होने/करने, केवाईसी अपडेट कराने खाता को आधार से लिंक कराने, एवं सिम अपडेट करने के नाम पर आनलाईन ठगी किया जाता है, ऐसे फोन काॅल से सावधान रहें।

2- रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कराकर मोबाईल बैंकिंग से न्यूनतम राशि का आहरण कराकर ठगी किया जाता है, ऐसे आहरण से बचे।

3- अपने मोाबाईल में डाटा प्रोटेक्सन हेतु एंटी वायरस अवश्य डलवायें और समय समय पर पासवर्ड बदलते रहें।

4- गूगल में उपलब्ध कस्टमर केयर नंबर का प्रयोग करने से पहले इसकी जाँच कर लेवें। 

5- अनजान व्यक्ति से बैंक एकांउट डिटेल तथा ओ.टी.पी.,एम-पिन आदि महत्वपूर्ण जानकारी शेयर न करें।

6- सायबर ठगी के संबंध में शासन के वेबसाईट, एन सी सी आर पोर्टल एवं टोल-फ्री नंबर 1930 पर अपनी शिकायत कहीं पर भी दर्ज करवा सकते हैं।

No comments