• जगदलपुर में आईपीएस के साथ युवक कांग्रेसियों की झड़प… • थाने में दो घंटे तक चला हंगामा • भाजपा से पूर्व विधायक बाफना ने कहा कि राज्य में क...
• जगदलपुर में आईपीएस के साथ युवक कांग्रेसियों की झड़प…
• थाने में दो घंटे तक चला हंगामा
• भाजपा से पूर्व विधायक बाफना ने कहा कि राज्य में कांग्रेस अपने अंतिम दिन गिन रही है
• मुख्यमंत्री ने कल जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन से ली बिंदुवार जानकारी
• युवा कांग्रेस के नेता और सीएसपी विकास कुमार के बीच हुई झड़प
जगदलपुर : कल दोपहर जगदलपुर थाना कोतवाली में युवक कांग्रेसियों के साथ पुलिस का भारी विवाद हो गया। युकां नेता सुशील मौर्य ने आरोप लगाया कि प्रोबेसनरी आईपीएस विकास कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कोतवाली में करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। विधायक रेखचंद जैन ने सीएसपी विकास कुमार को तत्काल हटाने की मांग की तो एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने कहा पहले पूरे मामले की जांच होगी। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि मामला कुछ था और कुछ और हो गया।
यह है पूरा मामला :
बताया जा रहा है कि दोपहर ढाई बजे के करीब आसना के पास यात्री बस ने टीआई जगदलपुर की क्रेटा को ठोकर मार दी। इससे टीआई की कार डैमेज हो गई। इसके बाद टीआई कोतवाली पहुंचे तो पीछे से यात्री बस के संचालक भी पहुंचे। जो टीआई की कार की मरम्मत करवाने की बात कह रहे थे। उनके साथ एक युवक महेश द्विवेदी भी पहुंचा था। उसने बस संचालक की ओर से सीएसपी विकास कुमार से बात की। दरअसल महेश ने गुटखा खाया हुआ था। जिसे सीएसपी ने सही तरीके से बात कहने के लिए कहते हुए ज्यादा जोर से चिल्लाने की वजह से ‘तू डॉन बन गया है क्या?’ कहते हुए पैर में पीछे से लात मार दिया।
इसके बाद महेश द्विवेदी ने हंगामा मचा दिया। उसने युवक कांग्रेसियों और कांग्रेस के नेताओं को फोन लगाना शुरू किया। इसके बाद युवक कांग्रेस नेता सुशील मौर्य (बस्तर सांसद दीपक बैज के प्रतिनिधि) कोतवाली पहुंचे। जिसके बाद बवाल बढ़ गया। युवक कांग्रेसियों की ओर से गाली की आवाज विडियो में साफ सुनाई दे रही है। इसके बाद सीएसपी कोतवाली के भीतर बैठ गए और युकां नेता श्री मौर्य को अंदर बुलाया गया। इसके बाद दोनों के बीच में कहा सुनी तेज हो गई। बताया जा रहा है इसी दौरान सुशील मौर्य को थप्पड़ मारा गया।
इससे मामला और भी उलझ गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा, विधायक रेख चंद जैन, कोतवाली पहुंच गए। विधायक रेखचंद जैन बवाल के बाद बैठक के दौरान पहुंचे उन्होंने एसपी जितेंद्र सिंह मीणा से सीएसपी विकास कुमार को तत्काल हटाने की मांग की। इस पर एसपी श्री मीणा ने साफ कहा कि मामले की जांच के बाद ही कह सकूंगा।
*सीएम भूपेश बघेल ने विधायक जैन से ली घटना की जानकारी*
कल शाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन से चर्चा कर पुलिस तथा कांग्रेस नेताओं के मध्य उत्पन्न हुए विवाद व घटनाक्रम की जानकारी ली। श्री जैन ने उन्हें बिन्दुवार जानकारी देते उचित समाधान करने का आग्रह किया। ज्ञात हो कि मंगलवार दोपहर को सिटी कोतवाली में कांग्रेस नेताओं की पुलिस से कहा- सुनी हो गई थी। इन नेताओं के द्वारा श्री जैन को फोन पर घटना के बारे में बताया गया था। श्री जैन ने दोपहर में ही पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा की थी। शाम लगभग चार बजे बड़े कवाली से श्री जैन सीधे ही एसपी कार्यालय पहुंचे थे। उन्होने अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ एसपी तथा अन्य अधिकारियों से बात कर इस विवाद को सुलझाने में अहम भूमिका अदा की थी।
*भाजपा की ओर से पूर्व विधायक संतोष बाफना ने अपना विरोध जताया*
वहीं भाजपा नेता और पूर्व जगदलपुर विधायक संतोष बाफना ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस घटना के बारे में जानकारी मिली और इस घटना से कांग्रेसियों की मानसिकता का पता चलता है। यह घटना बताती है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार अब अपने अंतिम दिन गिन रही है। उन्होंने कहा यह घटना निंदनीय है।
No comments