जगदलपुर :- चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के जमीनी स्तर पर लगातार जनता का समस्या सुनने कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” एवं मुक्तिमोर्चा के य...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर :- चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के जमीनी स्तर पर लगातार जनता का समस्या सुनने कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” एवं मुक्तिमोर्चा के युवा नेता भरत कश्यप एवं ब्लॉक पदाधिकारियों के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं! गांव-गाँव चौपाल लगाकर गाँव की समस्या को लेकर जिम्मेदारों से सवाल जल्द किया जायेगा ,समस्त बस्तर में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के बिना बस्तर में विकास संभव नहीं मुक्ति मोर्चा व जोगी पार्टी के नेतृत्व में लगातार ना केवल शहर बल्कि बस्तर के अलग-अलग हिस्सों में व्याप्त समस्या को लेकर संवेदनशील है। हम ना केवल मुद्दे को निदान के लिए सामने ला रहे हैं बल्कि इसके इसे पूरा करने जनहित में संघर्षरत भी हैं इसी कड़ी में आज लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम तारागांव में हुई बैठक। जहां मूलभुत सुविधाओं का अभाव। गांव में मूलभूत व शुद्ध पानी की गुहार लगा लगाकर ग्रामीण हुए हैं त्रस्त। क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और जिला प्रशासन तक आम जनता की बात ना पहुंचे तो विकल्प भी कहां रह जाता है? जोगी पार्टी के युवा नेता भरत कश्यप ने कहा कि प्रशासन के साथ जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी नींद से जागे और व्याप्त बुनियादी समस्याओं के साथ बस्तर के समस्याओं का निराकरण करें। क्षेत्रीय विधायक,सांसद झूठी हवा हवाई भाषणों मे व्यस्त! ब्लाक के समस्त ग्रामवासियों के नेतृत्व में जोगी पार्टी व मुक्तिमोर्चा जल्द करेगा ब्लाक मुख्यालय में समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन। इस दौरान मुक्तिमोर्चा जिला अध्यक्ष व जोगी पार्टी के युवा नेता भरत कश्यप, कुमार बघेल, दिलीप पटेल,पूरन बघेल,चमड़ू,शिवराम,वासू सहित अन्य दर्ज़नो भर ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments