Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

साँसद बैज व विधायक बेंजाम मुरिया विद्रोह के 147वा दिवस पर केशलुर में झाड़ा सिरहा के मूर्ति स्थापना व सभा कार्यक्रम में हुए शामिल

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : आज बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने मुरिया विद्रोह के जननायक झाड़ा सिरहा के 147वें दिवस पर बतौर ...

जगदलपुर : आज बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने मुरिया विद्रोह के जननायक झाड़ा सिरहा के 147वें दिवस पर बतौर अथिति शामिल हुए..
इस अवसर पर केशलूर चौंक पर विधिवत पूजा अर्चना कर झाड़ा सिरहा की मूर्ति स्थापित कर आयोजित सभा में शामिल हुए..
साँसद दीपक बैज ने आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा,विद्रोह में बस्तर की आदिम संस्कृति की रक्षा, जल,जंगल,जमीन की सुरक्षा,सामाजिक रीति-नीतियों के संरक्षण और अंग्रेजों से मिले सामंतवादियों द्वारा किये जा रहे शोषण के विरूद्ध सभी आदिवासियों ने झाड़ा सिरहा के नेतृत्व में आवाज उठाई थी। अपनी कुशल संगठन क्षमता और रणनीति के साथ पूरे दमखम से लड़ते हुए अंग्रेजी फौज के हाथों झाड़ा सिरहा 1876 में वीरगति को प्राप्त हुए थे।उनकी यह वीरगति को युगों युगों तक याद रखा जाएगा

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बस्तर साँसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, रुक्मणि कर्मा, प्रकाश ठाकुर सर्व आदिवासी समाज सम्भागीय अध्यक्ष, गंगाराम नाग जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,बलबीर कच्छ वंशज झाड़ा सिरसा, सहदेव नाग, जगदीश मौर्य मुरिया समाज ब्लॉक अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा, सुकलाल नेताम, मोसूराम पोयाम, धनीराम सोरी, गिरधर कश्यप तोकापाल, ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे

No comments