कांग्रेस सरकार मे पिछले 5 पांच सालो से बस्तर जिले मे 70 हजार कीविंटल चाँवल गायब जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करें सरकार - आप,बस्तर जिलाध...
- Advertisement -
कांग्रेस सरकार मे पिछले 5 पांच सालो से बस्तर जिले मे 70 हजार कीविंटल चाँवल गायब जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करें सरकार - आप,बस्तर जिलाध्यक्ष ,नरेन्द्र भवानी
राशन घोटाला पर केवल राशन संचालको पर कार्यवाही, मात्र दिखावा करोडो का राशन घोटाला पर सम्मिलित जिम्मेदार अधिकारियों पर करें तत्काल कार्यवाही नहीं तो होगा आंदोलन - आप, बस्तर जिलाध्यक्ष,नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर :- मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान एवं बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने सयुंक्त बयान जारी कर काहा है की,पुरे बस्तर को कांग्रेस की सरकार ने घोटाला का गढ़ बना के रख दिए है, कभी गौठान घोटाला, कभी बच्चों के जिम सामग्री घोटाला तो डी. एम. एफ.टी.फंड घोटाला और तो और पंचायतो मे 15 विं वित्त मद घोटाला , मुलभुत मद घोटाला, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण मद घोटाला ऐसे कितने घोटाले है जो कांग्रेस सरकार मे पिछले 5 सालो से बेधड़क किया जा रहा है और यह भी कहना बिलकुल सही होगा की यह सब घोटाला बैगर सरकार के श्रेय के बिना संभव नहीं है, जब आम जनता को मिलने वाला सुविधाओ पर जिम्मेदार अधिकारी नेताओ के साथ मिलकर गड़बड़ी करेंगे भ्रष्टाचार करेंगे तो जिला का कैसे होगा विकास !
वही आप, लोकसभा अध्यक्ष,समीर खान ने काहा की बस्तर जिला मे जिस प्रकार से राशन घोटाला पिछले पांच सालो मे हुवा वह बेहद चिंता जनक है, निराशा जनक है,यह राशन वितरण गरीबो का हक है जहां राशन कार्ड धारी हितग्राहियो को मुफ्त मे राशन के नाम चाँवल, चना, गुड,शक्कर, नमक, दिया जाता है,बावजूद यह सामग्री पर भी भ्रष्ट जिम्मेदारो का नजर बेहद निंदनीय है निराशा जनक,वही इतना करोडो का घोटाला बगैर जिम्मेदार अधिकारियों एवं बड़े जिम्मेदार नेताओ की मिलीभगत से संभव नहीं है, सबकी मिली भगत से यह घोटाला करके गरीबो के हक का राशन छिना गया, सरकार करें तत्काल रिकवरी की कार्यवाही एवं जिम्मेदार छोटे बड़े सब अधिकारियों को करें सस्पेंड नहीं तो बहुत जल्द करेंगे लूट घोटाले पर आंदोलन
वही आप, बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने काहा की गरीबो का सेवा करने के उद्देश्य से ही आम जनता ने कांग्रेस पार्टी के स्थानीय विधायको को जिम्मेदारी दी थी,अपना पवित्र मत देकर,बावजूद बस्तर जिले मे मिलकर लूट खसोट का खेल है जारी,चारो तरफ भ्रष्टाचार घोटाले का है माहौल कैसे होगा जिले का विकास - एक दैनिक अखबार के आर्टिकल अनुसार "पी.डी.एस" दुकानों से ( चाँवल - 37000 किविंटल ) - ( शक्कर - 1480 किविंटल ) - ( चना - 2200 किविंटल )- ( नामक - 2454 किविंटल )- ( गुड - 950 किविंटल ) यह घोटाले का आकड़ा है ! यह सब सामग्री पिछले पांच सालो से गायब है इतने तादात मे बेहद शर्मनाक बात है, कांग्रेस सरकार को तत्काल गरीबो का हक छिनने वाले चोरो पर कार्यवाही करते हुवे सस्पेंड एवं रिकवरी का काम करना चाहिए,और अगर कार्यवाही नहीं तो आरोप सही !
आप पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष समीर खान एवं बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने सयुंक्त रूप से प्रशासन से निवेदन किया है की जल्द ही मामले मे दोषियों पर कार्यवाही कर,कार्यवाही की जानकारी सार्वजनकी करें अथवा बहुत जल्द ही जिलाधिकारी कार्यलय का घेराव कर मामले मे तत्काल जिम्मेदार खाद्य नियंत्रक अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारियों की बर्खास्ती की मांग किया जाएगा जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी साशन की होगी
No comments