रायपुर. CG School Close : छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधी को आगे बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के अन...
- Advertisement -
रायपुर. CG School Close : छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधी को आगे बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के अनुसार अब 26 जून तक स्कूल नहीं खुलेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। (Chhattisgarh news) बता दें कि प्रदेश में जून के महीने में पारा 44 के पार जा रहा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार ने 16 जून से पहले बड़ा फैसला लिया है।मंगलवार को जारी हुआ था गाइडलाइनCG School Close : स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को 16 जून से स्कूल खोलने और दो नए योजनाओं को लागू करने को लेकर गाइडलाइन जारी किया था। इस साल ‘सुघ्घर पढ़वैय्या योजना’ के निर्धारित मानदंडो में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप ‘‘स्कूल जतन योजना’’ शालाओं को आकर्षक एवं सीखने के प्रभावी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। शिक्षकों के सतत् क्षमता विकास के माध्यम से कक्षाओं में नवीन, रोचक एवं प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाओं को लागू किया जाएगा। अधिक से अधिक गांवों को शून्य ड्राप आउट गांव के रूप में घोषित किया जा सकेगा। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव आलोक शुक्ला ने इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश सभी कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जारी किए हैैं। फिलहाल अब यह कार्य 26 जून के बाद से शुरू किया जाएगा।
भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 14, 2023
सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे।
अपना और अपनों का ख्याल रखें।
गर्मी बहुत है, पानी पीते रहें।
No comments