• ग्राम पंचायत मुंडागढ़ के काचीररास पारा मे हुवे वर्ष 2021-2022 मे सड़क निर्माण व पुल निर्माण पर जांच व दोषियों पे कार्यवाही बाबत कार्यवाही नह...
• ग्राम पंचायत मुंडागढ़ के काचीररास पारा मे हुवे वर्ष 2021-2022 मे सड़क निर्माण व पुल निर्माण पर जांच व दोषियों पे कार्यवाही बाबत कार्यवाही नहीं तो आरोप सही - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे कोलेंग के ग्राम पंचायत मुंडागढ़ के काचीररास पारा के मुलभुत सुविधा की मांग पर कलेक्टर को ज्ञापन देके स्थानीय प्रदेश पत्रकार भवन मे पत्रवार्ता लेकर काहा है की कांग्रेस की सरकार मे बेहद भ्रष्टाचार की सरकार है जहां इन्हे जनता से कोई लेना देना नहीं वही इनके क्षेत्रीय विधायक व जिम्मेदार अधिकारी भी इसी कृतीय मे लिप्त है पर क्षेत्र मे विपक्षी दल है जो इनका भ्रष्टाचार का चेहरा लगातार जनता के सामने उजागर करेगी वही भाजपा जो मुख्य विपक्षी दल है यह सब तमासा मुख दर्शक बन देख रही है क्युकी इन्होने ने भी तात्कालीन सरकार मे यही कृत्य किये है जिसका हरजाना ग्रामीण भोग रहे है और इन्हे वर्षो तक सड़क पानी जैसा मुलभुत सुविधा तक नहीं बेहद चिंता का विषय है !
वही भवानी ने काहा की वर्ष 2021-2022 मे कोलेंग मावलीगुड़ी से काचीररास पारा तक सड़क निर्माण मुरूमीकरण एवं दो पुलिया निर्माण स्वीकृत था पर आज तक यह निर्माण कार्य नहीं हुवा तत्काल मामले मे ठेकेदार, इंजीनियर, जनपद सी ई ओ समेत समस्त जिम्मेदारो पर जांच कर तत्काल कार्यवाही करने का हौसला दिखाए जिला प्रशासन -
अब बारिश सामने है जबकि आने जाने का हाल यह है की बारिश मे बेहद मुश्किल है कोई गाडी आना जाना नहीं हो पाता है पूरा रास्ता कीचङो से भरा रहता है ऐसे मे यहाँ के लोग बेहद परेशान रहते है ऐसे बत्तर हालातो मे अपना जीवन यापन कर रहे है जिसका पूरा जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक को जाता है उनकी निष्क्रियता फल जनता को भुगतना पड़ रहा है !
भवानी ने काहा की अगर तीन दिन के भीतर कम से कम बारिश मे आने जाने हेतु यह पहुँच मार्ग जो कोलेंग मावळीगुडा से काचीररास पारा पड़ता है मुरुम गिट्टी नहीं डलवाते है तो मजबूरन हमें कलेक्टड के सामने धरना प्रदर्शन कर हक अधिकार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी भले बारिश के बाद यह सड़क निर्माण कार्य शुरू कर समस्या को जड़ से समाप्त किया जाए पर वर्तमान मे इस समस्या का समाधान करना बेहद जरुरी है !
कार्यक्रम मे मुख्यरूप से उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, तरुण सेन नगरनार ब्लाक अध्यक्ष, इवेंट मैनेजर मोहसिन खान, उत्तम शुभन्स, कपिल ठाकुर, रमेश कश्यप, अन्य उपस्थित रहे
No comments