• समर कैम्प के बच्चों ने लगाए पौधे। जगदलपुर : बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर बादल आसना संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृ...
- Advertisement -
• समर कैम्प के बच्चों ने लगाए पौधे।
जगदलपुर : बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर बादल आसना संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर समर कैंप के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में बादल प्रभारी पूर्णिमा सरोज ने ब़च्चों को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरुक किया और कहा कि पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उसके संरक्षण को भी ध्यान देना चाहिए। यही जीवन की आधारभूत वस्तु जल और प्राणवायु प्रदान करते हैं।
वृक्षारोपण के बाद बादल के लोकसंगीत संकाय से भरत गंगादित्य और साथियों ने पर्यावरण सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया। जिस पर बच्चों और कलाकारों ने नृत्य किया।इस अवसर पर समर कैम्प के विद्यार्थी, पालक गण एवं बादल स्टॉफ उपस्थित रहे।
No comments