जगदलपुर : शहर से लगे ग्राम आसना में करंट की चपेट मे आने से 14 मवेशियों की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। पीड़ित हरे कृष्ण पाणिग्रहि एंव बलिराम पुज...
जगदलपुर : शहर से लगे ग्राम आसना में करंट की चपेट मे आने से 14 मवेशियों की दर्दनाक मृत्यु हो गयी।
पीड़ित हरे कृष्ण पाणिग्रहि एंव बलिराम पुजारी ने बताया की पूरे दिन मवेशी घूमते रहते हैं और शाम को घर आ जाते हैं आज समय से नही आये जिसे ढूंढने के लिए वो घर से निकल गए थे तब उन्हे किसी से जानकारी मिला की खेत में 14 मवेशी करंट की चपेट में आये हैं तब वो मौके पर पहुंचे, बात करने पर पीढ़ित ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा की तार पूरी झुकी हुई थी जिसे बन्द ना करके विभाग ने चालू लाइन में रखा और उस गलती से उनके परिवार का जो आय का स्त्रोत था वो खत्म हो गया।
वंही पीढ़ित बलिराम कश्यप ने अपना दुख प्रकट करते हुए कहा की अभी खेती का समय है बड़ी मुश्किल से उसने खेत जुताई के लिए एक जोड़ी बैल खरीदा था वो खुद गरीब परिवार से है और उसके लिए अब वापस खरीदना बहुत मुश्किल है।
विधुत विभाग के S D O प्रदीप अग्रवानी ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है बहुत जल्द ही सभी को मूवावजा दिया जायेगा।
वंही गौ सेना के बस्तर जिला प्रमुख नरेश कोरी ने विधुत विभाग को हादसे के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए मीडिया से कहा की अगर जल्द ही विधुत विभाग किसानो को मूवावजा नही देता है तो आगे विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा।
बाइट 01- हरे कृष्णा पाणिग्रहि (पीढ़ित)
बाइट 02- बलीराम पुजारी (पीढ़ित)
बाइट 03- प्रदीप अग्रवानी (S D O विधुत विभाग जगदलपुर)
बाइट 04- नरेश कोरी ( गौ सेवा प्रमुख बस्तर जिला)
बाइट 05- अमित शुक्ला ( थाना प्रभारी कोतवाली जगदलपुर)
No comments