Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

एक ओर विधायक निवास की सामने रोड चमकदार,दूसरी और जनता धूल से परेशान - आशु आचार्य

यह भी पढ़ें -

• जनता त्रस्त विधायक महापौर मस्त -आशु आचार्य • जगदलपुर को जगधूलपुर बनाने के लिए महापौर और विधायक जिम्मेदार जगदलपुर :  भारतीय जनता पार्टी आई ...

• जनता त्रस्त विधायक महापौर मस्त -आशु आचार्य

• जगदलपुर को जगधूलपुर बनाने के लिए महापौर और विधायक जिम्मेदार



जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी आई टी सेल के जिला संयोजक आशु आचार्य ने विधायक रेखचंद जैन व महापौर सफीरा साहू पर शहर के निर्माण कार्य पर भेद भाव का आरोप लगाया है आशु आचार्य का आरोप है कि विधायक रेखचंद जैन अपने निवास के सामने की रोड को चमकदार बना रहे दूसरी ओर उनके निवास से आधा किलोमिटर आगे दलपत सागर से अनुपमा चौक तक की सड़क का बुरा हाल है सड़क गड्ढों से भरा हुआ है धूल का अंबार है हजारों लोग प्रतिदिन उस सड़क से आना जाना करते है लोग धूल से होने वाले बीमारियों ग्रसित हो रहे है लेकिन विधायक रेखचंद जैन को जनता से सरोकार नहीं है वो अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुलझाने के बजाए अपनी टिकट बचाने में लग गए है, वही आशु आचार्य ने महापौर पर आरोप लगाया है की पूरा शहर धूल व कचरो के ढेर से पटा हुआ है और महापौर फोटो खिंचाने में व्यस्त है जगदलपुर अब जगधुलपुर कहलाने लगा है जिसके लिए महापौर व विधायक जिम्मेदार है।महापौर और विधायक को अपनी चार पहिया वाहन छोड़ एक दिन दुपहिया वाहन से शहर घूमना चाहिए ताकि उनको पता चले कि जनता किस तरह धूल व गढ़ो से परेशान है।

No comments