Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने कोड़ेनार में "रीपा" व बस्तरिया मिलेट्स एवं कैफे का किया शुभारंभ...

यह भी पढ़ें -

• "रीपा" से जरूरतमंदो को रोजगार मिले यही हमारी भुपेश सरकार का उद्देश्य -विधायक बेंजाम जगदलपुर :  आज चित्रकोट विधायक श्री राजमन बें...

• "रीपा" से जरूरतमंदो को रोजगार मिले यही हमारी भुपेश सरकार का उद्देश्य -विधायक बेंजाम



जगदलपुर : आज चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम एवं बस्तर कलेक्टर श्री विजय दयाराम ने बास्तानार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोड़ेनार में महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क "रीपा" एवं बस्तरिया मिलेट्स व कैफे का शुभारंभ किया। उपस्थित अतिथियों ने परिसर में वृक्षारोपण किया और उपस्थित अतिथियों ने परिसर में इस अवसर पर वृक्षारोपण किया।


विधायक श्री बेंजाम और कलेक्टर श्री विजय ने कोड़ेनार रीपा में गतिविधियों का अवलोकन किया उन्होंने कोदो-कुटकी और रागी तथा इमली प्रसंस्करण इकाई का भी अवलोकन किया। यहां प्रसंस्करण के लिए स्थापित उपकरण, कच्चा माल, उत्पादित सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में भी चर्चा की। इस क्षेत्र में इमली के अत्यधिक उत्पादन को देखते हुए इमली प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की गई है, जिसमें इमली चपाती, इमली कैंडी और इमली सॉस का उत्पादन किया जा रहा है।


विधायक बेंजाम ने कहा कि लगातार चार साल के विपरीत परिस्थितियों में भी हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा बनाए रखा है। हमने किसानों, मजदूरों, नौजवानों सभी का भरोसा और विश्वास बनाए रखा है। और कहा राज्य सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ में खेती किसानी की प्रगति हुई है। सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिए लोगों की जेब मे पैसा डाला है। इससे व्यापार और व्यवसाय भी बढ़ा, परिणास्वरूप उद्योग बढ़े, यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में किसी मंदी का प्रभाव नहीं पड़ा।


मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के प्रयास सबको आगे बढ़ाने का है। गांवों में उद्योग खोलने के लिए हम सुविधा प्रदान कर रहे हैं, जरूरतमंदों को रोजगार मिले यही हमारी भुपेश सरकार का उद्देश्य है। छत्तीसगढ़ में परंपरागत उद्योग हैं, इसका लाभ मिले इसलिए बघेल सरकार ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क “रीपा“ की शुरुआत की है।


कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री बांको भास्कर, कोड़ेनार सरपंच, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री ऋतुराज बिसेन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुब्रत प्रधान सहित जनप्रतिनिधिगण एवं महिला स्वसहायता समूहों के सदस्य उपस्थित थे।

No comments