Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

तुमचो विधायक तुमचो गांव के तहत विधायक राजमन बेंजाम ने मिचनार 01 एवं मिचनार 03 में किया जनचौपाल...

• विधायक राजमन ने 03 बोर,01 पानी टेंकर एवं 01 देवगुड़ी देने का किया घोषणा... जगदलपुर :  आज चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम जनसपंर्क कार्यक्रम के...

• विधायक राजमन ने 03 बोर,01 पानी टेंकर एवं 01 देवगुड़ी देने का किया घोषणा...


जगदलपुर : आज चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम जनसपंर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत मिचनार 01 व मिचनार 02 पहुँचे और सोनुपारा,गुमतुमड़ीपारा एवं पदरपारा का निरीक्षण किया इस गुमतुमड़ीपारा व सोनुपारा के लोगों ने विधायक बेंजाम को पेयजल की समस्या से अवगत कराया जिसे विधायक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन जगहों में बोर खनन कार्य एवं 01 पानी टेंकर, 01 देवगुड़ी निर्माण की घोषणा किया।



विधायक राजमन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुँचाने के उद्देश्य से हम काम कर रहे है। आपके ग्राम पंचायत में पेयजल की वृहद समस्या है हमारी सरकार जल जीवन मिशन के तहत आपके ग्राम पंचायत करोड़ों रुपये दिया है। जल जीवन मिशन का बड़ा काम है पूर्ण होने में समय लग सकता है इसलिए आप लोगों की आवश्यकता को देखते हुए 03 बोर खनन कार्य का घोषणा कर रहा हूं। और बहुत जल्द ही आपके ग्राम पंचायत में सुख-दुख के कार्य में पेयजल की सुविधा हेतु पानी टैंकर देने का आश्वासन दिया।



ग्रामीणों ने मोबाइल टॉवर न होने से ग्राम वासियों को होने वाली परेशानियों को भी विधायक के समक्ष रखते हुए मोबाइल टावर लगाने की मांग की जिसे विधायक बेंजाम ने आश्वस्त करते हुए कहा टावर लगाना प्राइवेट कंपनी का काम है लेकिन कंपनी के अधिकारियों से चर्चा कर मिचनार में मोबाइल टावर लगाने का प्रयास करेंगे।



इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी विजय उइके, सूरज कश्यप, सरपंच मिचनार 01 लखु राम, सरपंच मिचनार 02 जटेल पोड़ीयामी, कोटवार दासरती, अस्तु राम, जगरनाथ यादव, मुन्ना यादव, सायबो, जिम्मी उइके, मोतीराम, जगमोहन, पंडारु, नीरो, लालो, बलिराम, गंजाम, राजमन, जोगा, देवदास, मन्नु, दुलगो एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

No comments