Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

“तुमचो विधायक – तुमचो गाँव” कार्यक्रम अंतर्गत जन चौपाल लगाकर चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम सुरगुड़ा के ग्रामीणों से हुए रूबरू

• अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड लोहंडीगुडा के ग्राम पंचायत सुरगुड़ा पहुंचे विधायक • विधायक बेंजाम ने ग्राम सुरगुड़ा के ग्रामवासियों से मुल...

• अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड लोहंडीगुडा के ग्राम पंचायत सुरगुड़ा पहुंचे विधायक

• विधायक बेंजाम ने ग्राम सुरगुड़ा के ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए तत्काल संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया



जगदलपुर : विधायक बेंजाम ने अपने उध्बोदन में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को विस्तार से ग्रामीणों के समक्ष रखते हुए कहा कि – हमारे यशस्वी भूपेश बघेल जी की सरकार देश में रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी करने में पहला स्थान प्राप्त किया है।"


➡️ आदिवासी हितैषी भूपेश सरकार प्रत्येक देवगुड़ियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 5 लाख प्रदान कर रही है |  


राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत खरीफ की सभी प्रमुख फसलों एवं उद्यानिकी फसलों के उत्पादक कृषकों को प्रति वर्ष राशि रुपए 9000 प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी राशि दी जा रही है। कोदो, कुटकी, रागी उत्पादक कृषकों को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। 


प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर एवं आदिवासी परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए *स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल* खोला है।



लघु वनोपज संग्रहण में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है। समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु वनोपजों की संख्या 07 से बढ़ाकर 65 कर दी गई है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों की आय बढ़ाने के लिए *तेन्दूपत्ता संग्रहण की राशि 2500 रूपए से 4000 रूपए प्रति मानक बोरा किया। साथ ही *शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना* अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के मुखिया की आकस्मिक मृत्यु, दुर्घटनाजनित मृत्यु, पूर्ण विकलांगता तथा आंशिक विकलांगता की स्थिति में अनुदान सहायता उपलब्ध कराने का भी प्रावधान भूपेश जी की सरकार ने किया।


मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना*’ के तहत अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामों में जनजातियों के उत्सवों, त्यौहारों के मेला, मड़ई, जात्रा पर्व, सरना पूजा, देवगुड़ी, नवाखाई, छेरछेरा, अक्ती, हरेली आदि उत्सवों, त्यौहारों, संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से *प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रति वर्ष 10,000 रूपए दो किस्तों में दिया जा रहा है |* प्रदेश में भूपेश बघेल जी की सरकार आदिवासियों के तीज त्यौहारों की संस्कृति एवं परम्परा को संरक्षित करने एवं इन त्यौहारों, उत्सवों को मूल स्वरूप में आगामी पीढ़ी को हस्तांतरण तथा सांस्कृतिक परम्पराओं को संरक्षित करने का कार्य भी कर रही है।


साथ ही आज विधायक राजमन बेन्जाम ने ग्राम पंचायत तोयर में एक करोड़ निन्यानबे लाख अन्ठान्बे हज़ार लागत की सौगात देते हुए जल जीवन मिशन अंतर्गत भूमिपूजन कार्य संपन्न किया।

No comments