• विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम बोदली में नवीनपंचायत भवन, राशन दुकान सह गोदाम एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया... जगदलपुर : आज च...
• विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम बोदली में नवीनपंचायत भवन, राशन दुकान सह गोदाम एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया...
जगदलपुर : आज चित्रकोट विधानसभा के लोहण्डीगुड़ा विकासखंड में ग्राम पंचायत बोदली पहुँचे चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने जनचौपल कर ग्राम बोदली के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए पहली बार कोई विधायक चित्रकोट विधानसभा के बूथ क्रमांक 01 ग्राम पंचायत बोदली पहुँचे विधायक को पहली बार देखकर ग्रामीणों काफी खुश हुए और अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा।
कुछ दिनों पहले विधायक बेंजाम ने ग्राम बोदली वासियों की पानी टेंकर की सौगात दी थी लेकिन ट्रैक्टर न होने के वजह से ग्रामीणों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया जिसे विधायक ने आश्वस्त करते हुए समूह के माध्यम से ट्रैक्टर दिलाने की आश्वासन दिया। वही विधायक राजमन के समक्ष ग्रामीणों ने देवगुड़ी निर्माण की मांग रखी जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए विधायक बेंजाम ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि जब से मैं विधायक बना हूं तब से मैं चित्रकोट विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जाने का प्रयास करता हूं। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी की सरकार के समस्त योजनाओं का लाभ प्रत्येक ग्रामीणों तक पहुँचे यह हमारे सरकार की मंशा है। बघेल सरकार ने जो जवाबदारी दी है मैं सभी जवाबदारियों को निभाते हुए हर योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुचाने का काम कर रहा हूँ। छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजनाओं को जन-जन तक पहुचांना हमारा प्रथम उद्देश्य है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,सरपंच बोदली बालमती,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा जयंती यादव,एरपुण्ड सरपंच केदार राणा,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अमूल नाग,आयतु,समधर,पाके, कमलू,सीताराम,चैतराम,सुखदेव,लखमा कश्यप एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments