• जगदलपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर सुदूर ग्राम बिरनपाल के ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्याएं • वर्तमान विधायक और नेताओं के प्रति जाहिर की नाराज़...
• जगदलपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर सुदूर ग्राम बिरनपाल के ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्याएं
• वर्तमान विधायक और नेताओं के प्रति जाहिर की नाराज़गी
• गांव में सड़क और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण आक्रोशित
• बुजुर्गों को मिलने वाले वृद्धावस्था पेंशन स्कीम का लाभ कई बुजुर्गों को सालों से नही मिल रहा
जगदलपुर (वेदांत झा) : जिला पंचायत सदस्य और वन समिती के सभापति धरमू राम मंडावी कल ग्राम पंचायत बिरनपाल में पहुंचे थे। बतादें इन दिनों धरमू राम मंडावी अपने क्षेत्र में लगातार जन समस्या निवारण शिविर लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी मांगों को विभागों और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों तक लेकर जा रहे हैं।
बिरनपाल के टोंगपाड़ा में ग्रामीण सबसे ज्यादा इस पारा में सड़क नही होने से परेशान है। उन्होंने बताया की सड़क नही होने की वजह से आकस्मिक स्थिति में भी यहां तक एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाता जिससे इलाके में कई मौतें हो चुकी हैं। इसी तरह बुजुर्गों ने अपनी समस्या बताते हुए वृद्धावस्था पैंशन कई वर्षों से नहीं मिलना भी बताया। उन्होंने स्थानीय विधायक और अन्य नेताओं से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव से पहले दावा करते थे की यह सारी समस्याएं दूर कर देंगे लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई हैं।
वहीं अंत में स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्यामवती ने अपनी आंगनवाड़ी में सहायिका नही होने की समस्या से भी लोगों को अवगत कराया और जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करने की अपील की।
No comments