जगदलपुर : आज बस्तर सांसद श्री दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य पहुंचे तोकापाल ब्लाक के ग्राम पंचायत पलवा...
जगदलपुर : आज बस्तर सांसद श्री दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य पहुंचे तोकापाल ब्लाक के ग्राम पंचायत पलवा में जहां उन्होंने 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।इस दौरान वहां के ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर गाजे बाजे के साथ जनप्रतिनिधियों का ऐतिहासिक स्वागत किया।
सांसद बैज व विधायक बेंजाम ने तोकापाल ब्लाक के ग्राम पलवा में सुतुलिगुड़ीन माता मंदिर लागत राशि 1.50 लाख रुपये परदेशीन माता लागत राशि 5.00 लाख रुपये,भाटागुड़ा नाली निर्माण कार्य लागत 2.50 लाख, सुकमन घर से मेहतर घर तक नाली निर्माण कार्य लागत 6.51 लाख, सेठिया पारा मार्ग पुलिया निर्माण कार्य लागत 3.51 लाख,पलवा आंगनबाड़ी लागत राशि 6.45 लाख रुपये का लोकार्पण किया
इस अवसर पर साँसद बैज ने अपने उद्बोधन में कहा, आज हमारी भूपेश बघेल की सरकार ग्रामीण क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ समुचित विकास करने में प्रतिबद्ध है.. ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पंहुचाने का काम हमारी सरकार ने किया,चाहे बात हो आंगनबाड़ी की हमारी पहचान हमारी संस्कृति माता गुड़ियों की या सड़क नाली या अन्य की सभी को ध्यान में रखते हुए व आपकी सुविधाओं के लिए हमने सभी का बेहतरीन कार्य कर विकास की गाथा रची है..हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार आपके उत्थान व विकास के पूर्णतः समर्पित है..
इस कार्यक्रम के दौरान सांसद दीपक बैज,विधायक राजमन बेंजाम,ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य,तोकापाल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहदेव नाग,सुखदेव सेठिया,चमरा बघेल,हीरालाल पटेल, बुधराम पटेल,मुन्ना बघेल,रोहित नाग,देवदास पटेल,फोटका दादा,लोकनाथ सेठिया,फगनू राम,सिरहा दादा,मुन्ना पुजारी,गुलाम पुजारी,सीईओ तोकापाल,संतोष कश्यप, महंगू कश्यप, अलबल बघेल सहित समस्त ग्रामीण माता बहने एवम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
No comments