आज बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राकोडेर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्...
आज बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राकोडेर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 19.950 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया..
इस अवसर पर साँसद दीपक बैज ने कहा कि "पंचायत भवन के बन जाने से ग्रामवासियों को पंचायत से संबंधित जानकारियों और योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर सुगमता से मिल सकेगा। प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता में है। आज हमारी सरकार द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ सभी विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की जा रही है, क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी व हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज,विधायक राजमन बेंजाम, जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज, श्रीमती द्रोपति कश्यप, रूपधर मांझी, शंकर सिंह ठाकुर, विमल सलाम, गणेश दुग्गा, कृष्ण कुमार, सी ई ओ प्रणव दीवान, बी एम ओ नारायण नाग, राजमन मंडावी, गौतम ठाकुर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments