जगदलपुर : आज बस्तर सांसद दीपक बैज व नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ...
जगदलपुर : आज बस्तर सांसद दीपक बैज व नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशरपाल में 82, ग्राम मुरकुची में 10, ग्राम सोरगांव में 12, ग्राम विश्रमापुरी में 67, ग्राम जामगांव में 15 और ग्राम बाकेल में 48 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया।
इस दौरान बस्तर सांसद बैज ने कहां कि नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज कई हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ शासन की महत्त्वपूर्ण योजना के तहत आज भूमिहीन हितग्राहियों को पट्टा वितरण किए हितग्राहीयो को अब वन अधिकार पट्टा मिलने से काफी फायदा मिलेगा साथ ही वनअधिकार पट्टा से धान भी बेच सकेंगे। साथ ही सांसद ने बताया की यहां 15 साल एक ही परिवार से सांसद और मंत्री रहे लेकिन किसानों को उनका हक तक नही दिला पाए लेकिन छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने के बाद लगातार जन जन तक पट्टा पहुंच रहा है। आपके विधायक के प्रयासों से क्षेत्र में कई विकास कार्य हो रहे है वे लगातार दिन रात आप लोगों की सेवा हेतु तत्पर है।
इसी दौरान नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा चलाई जाने वाली छत्तीसगढ़ में अनेक योजना ऐसी है जिसने युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्गो को फायदा मिल रहा है चाहे बेरोजगारी भत्ता हो या धान का समर्थन मूल्य, वृद्धा पेंशन, उच्च शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य ऐसी कई सारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंच रहा है जिससे छत्तीसगढ़ सरकार से आम जन काफी खुश है।
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि सालिक बघेल, जनपद सदस्य निलय कश्यप, महेंद्र पांडे, अचल बाजपाई, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष धर्मा पाढ़ी, जनपद सदस्य सावित्री यादव, रूपनाथ यादव, मुंदीया पटेल, महादेव, शंकर कश्यप, मोतीराम वैद्य, रघुनाथ, रामदया बघेल, जागेश्वर सिन्हा, नरेंद्र नाथ, बलराम, कामेश्वर शिवनाथ, राजू बघेल, बलराम, हिरा सिंग, नीलधर कश्यप अन्य ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments