• पीड़ित महिलाओं ने मारपीट की शिकार एवं पुलिस अधीक्षक बस्तर को आवेदन देकर न्याय दिलाने के लिए लगाई गुहार जगदलपुर : ग्राम नानगुर निवासी र...
• पीड़ित महिलाओं ने मारपीट की शिकार एवं पुलिस अधीक्षक बस्तर को आवेदन देकर न्याय दिलाने के लिए लगाई गुहार
जगदलपुर : ग्राम नानगुर निवासी रागिनी पिल्ले एवं उनके पड़ोसी के बीच में जमीन का विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा है जिसका कि मामला तहसील नानगुर में लंबित है विवादित भूमि पर जुताई कर मक्का की बुवाई विरोधी पक्ष द्वारा की जा रही थी जिसका की विरोध रागिनी पिल्ले द्वारा किया गया विरोध करने पर उनके पड़ोसी एवं उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा रागिनी एवं उनके रिश्तेदारों के साथ पड़ोसियों के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट की गई जब यह मामला थाना पहुंचा तो पीड़ित पक्ष का शिकायत दर्ज किया गया वही पीड़ित पक्ष को उसी मामले में एक अन्य प्रकरण बनाकर आरोपी भी बनाया गया है जिसकी शिकायत एवं न्याय दिलाने की गुहार लेकर पीड़ित महिलाएं एसपी बस्तर के कार्यालय पहुंची वहां एसपी बस्तर को ना पाकर आवेदन को कार्यालय में जमा करवा कर प्रदेश पत्रकार की कार्यालय पहुंची तथा अपनी आप बीती सुनाई
No comments