जगदलपुर : आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ "1 जून से 2 जून रोटी के लिए" सम्मानजनक अधिकार देने के किये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क...
जगदलपुर : आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ "1 जून से 2 जून रोटी के लिए" सम्मानजनक अधिकार देने के किये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वादों को याद दिलाते हुए आज जगदलपुर शहर के कृषि मंडी प्रांगण में धरना देकर वर्तमान राज्य शासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
मामले के बारे में बात करते हुए प्रांतीय महामंत्री प्रभुनाथ पानीग्राही ने मीडिया को बताया कि उनकी जो 4 सूत्रीय मांग है वह चुनाव से पहले की गई थी, वर्तमान मुख्यमंत्री ने वादा किया था पर वह वादा पूरा नहीं किया हमारी मांग जो कि सीधी भर्ती को आकस्मिक निधि मे पूर्व आदेश के आधार पर समायोजन कर वेतन निर्धारण करने एवं सीधी भर्तियों के विज्ञापन रद्द किया जाए वही, छात्रावास/आश्रमों में खाना बनाने हेतु इंधन लकड़ी की जगह एल पी जी गैस उपलब्ध किया जाए एवं विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारी के लिए अन्य विभागों की तरह शासकीय अवकाश दिया जाए या फिर 13 महीने का वेतन दिया जाए।
No comments