Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंद्रावती नदी पदयात्रा

जगदलपुर :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सोमवार को इंद्रावती बचाओ अभियान के द्वारा पद्मश्री धर्मपाल सैनी क...

जगदलपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सोमवार को इंद्रावती बचाओ अभियान के द्वारा पद्मश्री धर्मपाल सैनी की अगुवाई में विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात से ग्राम बिजाकसा तक इंद्रावती नदी यात्रा निकाली गई।नदीयात्रा में 100 से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया जिसमें नगरवासियों, ग्रामवासियों व छात्र छात्राओं ने भाग लिया।चित्रकोट के एक छोर से प्रारंभ होकर यात्रा क़रीब 5 km चलकर बीजाकसा पहुँची। इस दौरान नदी के किनारे किनारे पथरीली ऊँची नीची चट्टानों पर चलते हुए नदी भी पार की गई व बीजाकसा पहुँचने पर यात्रा संपूर्ण हुई।इस अवसर पर सभी ने इंद्रावती नदी की निरंतर ख़राब होती स्थिति पर सरकार द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर नाराज़गी प्रकट की।इंद्रावती नदी के संरक्षण और संवर्धन को लेकर समय-समय पर बस्तर में मांगे उठती रही हैं वर्ष 2019 में विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक और अन्य संगठनों के लोगों ने मिलकर इंद्रावती बचाओ अभियान का गठन किया था तब आंदोलन समिति के द्वारा बस्तर में इंद्रावती नदी के प्रवेश वाले गांव भेजापदर से लेकर चित्रकोट जलप्रपात तक पदयात्रा निकाली गई थी।आंदोलन के जरिए बस्तर के लोगों ने इंद्रावती नदी के संरक्षण, संवर्धन के साथ ही उड़ीसा में जोरा नाला विवाद को हल करने की प्रमुख मांग रखी थी।मांगों को देखते हुए राज्य सरकार ने इंद्रावती नदी के संरक्षण के लिए इंद्रावती विकास प्राधिकरण का भी गठन किया किंतु आज तक नदी की दशा, दिशा सुधारने का कोई प्रयास नज़र नहीं आ रहा है।




आज की यात्रा में दशरथ कश्यप, किशोर पारख, संपत झा, डॉ प्रदीप पांडे, प्रमोद मोतीवाला, सुनील खेडुलकर, अनिल सामंत, योगेश शुक्ला, शंकर गुप्ता, नोअल पुरशोत्तम, विवेक गुप्ता, रजत बाजपेई, श्रीनिवास रथ, विपिन जोबनपुत्रा, रूपक मुखर्जी, परमेश राजा, अमित शर्मा, रमेश उमरवैश्य, हरी वेणु, विरेंद्र महापात्र, जीवानंद, अनूप अवस्थी, योगेन्द्र, गाजिया अंजुम, अनिता भारत, सुनीता उमरवैश्य, गीता आचार्या, सीमा आचार्या, झामिन साहू, डिमरापाल आश्रम, ब्रेन बीट्स कोचिंग के छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया।

No comments