- माडपाल के कोदई माता व नगरनार के जलनी माता मेला में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन - पूजा कर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की ...
- Advertisement -
- माडपाल के कोदई माता व नगरनार के जलनी माता मेला में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन
- पूजा कर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की
जगदलपुर : - मंगलवार शाम संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन माड़पाल तथा नगरनार के मेला- मड़ई में सम्मिलित हुए। दोनों स्थानों पर क्रमशः कोदई माता व जलनी माता के वार्षिक मेला- मड़ई का आयोजन किया गया था, जहां सैकड़ों लोग पहुंचे थे। विधायक ने देवगुडियों में पूजा- अर्चना कर बस्तर अंचल तथा राज्य के सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। उनके साथ उपस्थित लोगों व ग्रामवासियों ने माता कोदई तथा जलनी माता का जयकारा लगाया। विधायक रेखचंद जैन ने पूजा पश्चात मेला में आए देवों तथा देवियों की भी पूजा की और रस्म के अनुसार मान- दान किया।
मेलों में यह रहे सम्मिलित
माड़पाल मेला के दौरान स्व सहायता समूह के सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी समेत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीलू राम बघेल व बिरेन्द्र साहनी, सरपंच मंदना नाग, पुजारी भानू, मांझी दलपत सागर, बीसू सिरहा, धनपति सिरहा, बनमाली सिरहा, रमेश सिरहा, शिव प्रसाद सिरहा, धनाय, कलवंती, फूलमति, महेश सोनी, कमल नाग, गुप्तेश, लखी प्रसाद, राजेश कश्यप, धनपती, मंगलदेई, गमन बाज, तेन सिंग नेताम, डमरूधर अमलीया, मनोज कुमार मुरला, शहर कांग्रेस महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अवधेश झा तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। वहीं नगरनार में सरपंच लैखन बघेल, इंदु बघेल, सियाराम नाग, विजय दास, उप सरपंच रवि दास, धनुर्जय दास, कमलोचन कश्यप, सैमसन कश्यप, ईश्वर बघेल, तुलापति, आसमन, हरिहर, कैलाश, मेघनाथ, शंकर पंच, पाकली बाई, महादेई, सिरहा भगवान, प्रह्लाद कश्यप, गणपति बघेल, सोनधर नाग, डोमू, शंकर कश्यप, शंकर बघेल, पुजारी डूमरधर, नीलोराम बघेल, बुधराम बघेल, भरत बघेल, झितरु कश्यप, लछिमनाथ आदि विधायक श्री जैन के साथ मौजूद थे।
No comments