• सामुदायिक मवेशी आश्रय शेड निर्माण कार्य को दिखाया पूर्ण • मौके पर इस निर्माण के नाम पर अब तक एक ईंट भी नही • सरपंच ने भी जाहिर किया पैसों...
• सामुदायिक मवेशी आश्रय शेड निर्माण कार्य को दिखाया पूर्ण
• मौके पर इस निर्माण के नाम पर अब तक एक ईंट भी नही
• सरपंच ने भी जाहिर किया पैसों के गबन का अंदेशा
• सरपंच का आरोप "अंधेरे में रख कर रोजगार सहायक ने करवाए कई अन्य कार्य"
• बस्तर सांसद दीपक बैज ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच करवाने का दिया आश्वासन
जगदलपुर : जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ककनार के गोठान मे बनने वाले सामुदायिक मवेशी आश्रय शेड निर्माण कार्य को कागजों में पूर्ण बताया गया है। जिसके बारे में हमारे संवाददाता ने जब दुरस्थ गांव ककनार के सरपंच से बात की तो उन्होंने ऐसे किसी भी निर्माण होने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। जब हमने मौके पर पहुंचकर गोठान का मुआयना किया तो हमे भी वहां कोई मवेशी आश्रय शेड का नामोनिशान नहीं मिला। ग्रामीणों को अंदेशा है कि कई वर्षों से पदस्थ रोजगार सहायक रूपनाथ कश्यप द्वारा सिर्फ कागजो में ही पूर्ण बनाकर लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया है।
जब हमने ग्राम ककनार में कुकुट् शेड निर्माण कार्य एंव बकरी आश्रय शेड निर्माण कार्य के बारे में ग्रामीणों से जानकारी लेनी चाही तो वह भी हमे कही दिखाई नहीं दिया, इससे पता चलता है कि जिस कार्य को जनपद लोहंडीगुड़ा के कार्य सूची में प्रगति की श्रेणी मे दिखाया गया है, वहां से भी संभवतः योजना के पैसे को भी निकाल लिया गया है।
इस संबंध मे ककनार सरपंच देवी सिंह कश्यप से बात करने पर उन्होंने रोजगार सहायक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की किसी भी योजना की जानकारी उन्हें नहीं दी जाती है। सरपंच ने कहा कि मुझे शंका है कि मेरे हस्ताक्षर के बिना ही फर्जी मस्टररोल बना कर जनपद पंचायत मे जमा किया जाता है।
वहीं इस संबंध में बस्तर सांसद दीपक बैज से बात करने पर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी से बात कर आगे कार्यवाही करने की बात की है।
बाइट 01- देवी सिंह कश्यप ( सरपंच ककनार)
बाइट 02- दीपक बैज (सांसद बस्तर)
No comments