रायगढ़ : राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ट्रेनी आईपीएस की दादागिरी को लेकर उदित पुष्कर को समारोह स्थल की ड्यूटी से हटा दिया गया है. इसके अलावा ...
रायगढ़ : राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ट्रेनी आईपीएस की दादागिरी को लेकर उदित पुष्कर को समारोह स्थल की ड्यूटी से हटा दिया गया है. इसके अलावा ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर को आलाधिकारियों से फटकार भी पड़ी. आईजी और एसपी के सामने ट्रेनी IPS की परेड हुई. घटना को लेकर उदित पुष्कर ने पत्रकार वैभव शिव पांडेय से माफी मांगी. बोले- मैं sorry बोलता हूं, मुझसे गलती हुई. उदित पुष्कर ने कहा कि आगे से ध्यान रखूंगा।
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मीडिया कर्मी वैभव और प्रशिक्षु आईपीएस के बीच उस समय विवाद हुआ जब मीडियाकर्मी प्रेस दीर्घा में जाने की कोशिश कर रहे थे। उसी समय उनका विवाद हो गया। हालांकि इतने बड़े आयोजन में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए लेकिन दोनो पक्ष के अपने अपने तर्क हैं। मीडिया गैलरी में जाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है और कई जगह पास दिखाना पद रहा है। मीडियाकर्मी अपना काम कर रहे हैं और इसी बीच उन्हें इन बातों को भी देखना ऐसे में उनमें झल्लाहट हो रही है। इसी तरह पुलिस वाले भी परेशान हैं। उनकी थोड़ी सी चूक उन्हें भारी पड़ सकता है।
इस पूरे विवाद में कलेक्टर रायगढ़ की भूमिका बहुत ही परिपक्वता से पूर्ण था। उन्होंने न सिर्फ मामले की जानकारी मिलने के बाद हस्तक्षेप किया बल्कि गलत को फटकार लगाई और मीडियाकर्मी को सांत्वना दिया।
No comments