जगदलपुर : कल तोकापाल स्थित सामुदायिक भवन में विधानसभा स्तरीय लीडरशीप डेवलोपमेन्ट मिशन का बैठक सम्पन्न हुई। इस LDM के छत्तीसगढ़ प्रभारी राहु...
- Advertisement -
जगदलपुर : कल तोकापाल स्थित सामुदायिक भवन में विधानसभा स्तरीय लीडरशीप डेवलोपमेन्ट मिशन का बैठक सम्पन्न हुई। इस LDM के छत्तीसगढ़ प्रभारी राहुल बल ने कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव हेतु जानकारियां दी एवं पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने का संकल्प दिलाया।
छत्तीसगढ़ प्रभारी ने LDM के विधानसभा समन्वयक सुन्दर सोढ़ी से बूथ स्तर तक के LDM कमेटी की जानकारी ली और हर बूथ पर LDM कमेटी गठन करने हेतु निर्देश भी दिया।
No comments