Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जन्म से लेकर मृत्यु तक हर समय डाक सेवा हमें जोड़ने का काम करता है - दीपक बैज ( सांसद )

• ग्रामीण डाक सेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण आपकी हर मांग पर हम सहमत - रेखचंद जैन ( विधायक एवं संसदीय सचिव ) जगदलपुर : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक...

• ग्रामीण डाक सेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण आपकी हर मांग पर हम सहमत - रेखचंद जैन ( विधायक एवं संसदीय सचिव )




जगदलपुर : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के द्विवार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद बस्तर दीपक बैज ने कहा की आज भले ही संचार के आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं पर डाक सेवा का महत्व आज तक कम नहीं हुआ है जन्म से लेकर मृत्यु तक हर परिस्थिति में डाक सेवा हमें जोड़ने का काम करता है ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी डाक सुविधाओं का महत्व कायम है डाक विभाग से हम सभी की खट्टी-मीठी यादें जुड़ी हुई हैं परन्तु वर्तमान की केंद्र सरकार डाक सेवा को धीरे धीरे बंद करने का प्रयास कर रही है पर हम सभी आपके साथ हैं।





विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की डाक विभाग के साथ मेरा बचपन से संबंध रहा है क्यौ की बस्तर का डाक सेवा मुख्यालय और मेरा घर आमने-सामने हैं और बचपन से आपके कार्यों को देखते आ रहा हूं उन्होंने डाक सेवकों की मांगों से सहमति जताते हुए कहा की हमारे लोकप्रिय और युवा सांसद दीपक बैज जी हर मुद्दे पर मुखर हैं और आपकी मांगों को संसद में उठाएंगे।

No comments