जगदलपुर : छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता जन कल्याण संघ की ओर से आज मुख्यमंत्री के नाम विधायक रेखचंद जैन को ज्ञापन सौंपते हुए, ...
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता जन कल्याण संघ की ओर से आज मुख्यमंत्री के नाम विधायक रेखचंद जैन को ज्ञापन सौंपते हुए, कहां की पिछले वर्ष जून माह में संघ ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी ज्ञापन अभियान चलाते हुए महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक को ज्ञापन सौंपा था जिस के संबंध में महा निरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक के द्वारा सभी मांग शासन स्तर की है। यह कहते हुए राज्य सरकार को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया था किंतु आज तक राज्य सरकार के द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
संघ ने मांग किया है कि उनकी अधिकतम लिखाई दर 45 से ₹75 हैं जो इस महंगाई के दौर में पूर्णता अपर्याप्त हैं पहले मात्र हस्त लेख या टाइपिंग से दस्तावेज तैयार की जाती थी जिसमें खर्च भी काम आता था जबकि अभी उसी दस्तावेज को तैयार करने में कंप्यूटर लैपटॉप के साथ प्रिंटर मशीन की भी जरूरत पड़ती है जिसे पैंट शर्ट के जेबों में रखकर कार्य नहीं किया जा सकता इसके लिए बिजली के कमरे की भी जरूरत पड़ती है तो संघ ने अपनी दर शासन स्तर पर बढ़ाने की मांग की है।
No comments