मंदिर को तोड़कर अस्पताल बनाने के निर्णय पर वार्ड वासियों में असंतोष बड़ी संख्या में नगर निगम कार्पयालय पहुंचे वार्ड वासी नगर निगम के सामने ...
- Advertisement -
![]()
- मंदिर को तोड़कर अस्पताल बनाने के निर्णय पर वार्ड वासियों में असंतोष
- बड़ी संख्या में नगर निगम कार्पयालय पहुंचे वार्ड वासी
- नगर निगम के सामने नारे बाज़ी करते हुए किया विरोध प्रदर्शन
- विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंगदल के कार्यकर्ता भी रहे मौजूद,
जगदलपुर : शहर के गंगामुंडा तालाब के किनारे स्थित हिन्दुओं के आराध्य भगवान् शिव और माता पार्वती के मंदिर में अतिक्रमण कर मंदिर परिसर को अस्पताल में तब्दील किये जाने का विरोध वार्ड वासियों द्वारा किया गया. बता दें वार्ड वासियों नें आरोप लगाया की इस स्थान पर काफी पुराने समय से यह मंदिर स्थापित है. जिसपर धीरे धीरे अतिक्रमण करते हुए मंदिर परिसर को घेरा जा रहा है. और अब वार्ड पार्षद द्वारा इसी स्थान में अस्पताल बनाये जाने की जानकारी दी गयी, जिसपर यहाँ के निवासियों नें असंतोष जताया. स्थानीय निवासियों नें जानकारी दी की चुनाव से पहले यहाँ के पार्षद नें इस ज़मीन पर मंदिर निर्माण का वादा किया था. लेकिन अचानक इस तरह का निर्णय लेना सभी के साथ धोखा है. अगर इस स्थान में मंदिर के अलावा कोई और निर्माण होता है तो सभी वार्ड वासी उसका विरोध करेंगें.
वहीँ विश्वहिंदू परिषद् से कहा गया कि अगर इस स्थान पर सरकार मंदिर तोड़ने का प्रयास करेगी तो इसके विरोध में हम बहुत बड़ा आन्दोलन करेंगें. जबकि यहाँ इस मंदिर का जीर्णोद्धार होना चाहिए. जिसके लिए विश्व हिन्दू परिषद् कार्य करेगा. विश्व हिन्दू परिषद् नें हिन्दू आस्था के साथ नगर निगम और पार्षद के द्वारा खिलवाड़ किये जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद वार्ड वासियों और विश्व हिन्दू परिषद् नें नगर निगम का घेराव करके नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
No comments