जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई स्कूली बच्चों की जांच 1130 बच्चों मे की गई संक्रमण की जांच,57 बच्चे आई फ्लू संक्रमण से ग्रसित इनरव्हील क्...
- Advertisement -
जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई स्कूली बच्चों की जांच
1130 बच्चों मे की गई संक्रमण की जांच,57 बच्चे आई फ्लू संक्रमण से ग्रसित
इनरव्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा दी गई बच्चों के लिए आई ड्रॉप
जगदलपुर - बस्तर जिले में इन दिनों आई फ्लू की बीमारी तेजी से फैलने लगी है।आंखों में संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है।स्कूलों से लेकर अस्पतालों तक आई फ्लू के मरीज आने लगे हैं।
जिला प्रशासन के निर्देश पर जगदलपुर शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर सरिता थॉमस द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई एवं स्वामी विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के 1130 बच्चों पर आई फ्लू संक्रमण की जांच बुधवार को की गई। जिसमें 57 बच्चे आई फ्लू संक्रमण से ग्रसित मिले। इनरव्हील क्लब ऑफ जगदलपुर द्वारा बच्चों के लिए आई ड्रॉप उपलब्ध कराया गया।
महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के 560 बच्चों की आंखों की जांच की गई जिसमें 35 बच्चे को आई फ़्लू संक्रमण से ग्रसित पाया गया। स्वामी विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल 570 स्कूली बच्चों की आंखों की जांच की गई जिसमें 22 बच्चों को आई फ्लू संक्रमण से ग्रसित पाया गया।
डॉक्टर सरिता थॉमस ने कहा आई फ्लू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं,आई फ़्लू के संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। आई फ्लू के लक्षण दिखने पर जांच करानी चाहिए। ठंडे पानी से आंख की सिकाई करना चाहिए।
इनरव्हील क्लब आफ जगदलपुर की अध्यक्षा ममता सिंह राणा ने कहा बच्चों को सावधानी बरतनी चाहिए। क्लब की तरफ से बच्चों को आई ड्रॉप उपलब्ध कराया जा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए इनरव्हील क्लब ऑफ जगदलपुर जन जागरण अभियान चलाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अल्का गुप्ता, नूतन जैन,प्रीति आजाद,पायल ठक्कर, कविता पांडेय, गरिमा,प्राचार्य वंदना मदनकर,प्राचार्य मनीषा खत्री, भगवती साहू, इसरफ शेख, हर्षा ठाकुर, निर्मल, गोरला सहित इनरव्हील क्लब के सदस्य गण एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।
No comments