आगामी चुनाव सहित आगे की रणनीति पर हुई विस्तार से चर्चा लिए गए अनेक फैसले जगदलपुर - बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस ...
- Advertisement -
आगामी चुनाव सहित आगे की रणनीति पर हुई विस्तार से चर्चा लिए गए अनेक फैसले
जगदलपुर - बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के युवा एवं ऊर्जावान नेता बस्तर बेटा नवनीत चांद के नेतृत्व में चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हुआ एवं आगे के कार्यक्रम को लेकर एकजुटता के साथ रणनीति बनाई गई इस अवसर पर पार्टी एवं मोर्चा द्वारा श्री नवनीत के नेतृत्व में सफल कार्यशैली एवं जमीनी स्तर पर किए गए काम को देखते हुए बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी में प्रवेश किया। विदित हो कि जगदलपुर विधानसभा सहित बस्तर भर से बड़ी संख्या में युवा महिलाएं मुक्ति मोर्चा के साथ पार्टी से जुड़ रहे हैं कर बस्तर से बड़ी संख्या में जनता कांग्रेस में प्रवेश किया। वही आज दूसरे दिन भी दरभा ब्लाक एवं जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक शहर के युवाओं ने भी बड़ी संख्या में मुक्तिमोर्चा के साथ जनता कांग्रेस में प्रवेश किया जिनका स्वागत करते हुए श्री नवनीत ने कहा कि हम सब मिलकर श्रेष्ठ बस्तर का निर्माण करेंगे आप लोगों का भरोसा मेरी ताकत है। इस मौके पर प्रवेश करने वाले युवक-युवतियों ने एक साथ निष्ठा पूर्वक नवनीत के नेतृत्व में काम करने को अपना लक्ष्य बताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भरत कश्यप,तोकापाल ब्लाक अध्यक्ष सोनसिंग सेठिया,दरभा ब्लाक अध्यक्ष लक्की यादव, महामंत्री संतोष यादव, सचिव नरेश सेठिया,जगदलपुर ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष अजय बघेल,नानगुर ब्लॉक अध्यक्ष पीतम नाग, बकावंड ब्लाक अध्यक्ष निलाम्बर भद्रे,ओम मरकाम,धनसिंग बघेल,लच्छू कवासी, रूपनारायण सेठिया,नरेश सेठिया,पवन मौर्य,राजू पोड़ियामी,लली पोड़ियामी, ललित बघेल,रजनी कश्यप,सुरभी बघेल, शारदा बघेल सहित सैकड़ों सदस्यों उपस्थित थे।
No comments