• आरोपियों के कब्जे से करीब 20,574 कि.ग्रा. गांजा कीमती 2.05.740 रू जप्त किया गया। नाम आरोपी 01. सुरज संतोष मोरे पिता सतोष मोरे निवासी बाम...
• आरोपियों के कब्जे से करीब 20,574 कि.ग्रा. गांजा कीमती 2.05.740 रू जप्त किया गया।
नाम आरोपी
01. सुरज संतोष मोरे पिता सतोष मोरे निवासी बाम्बे बान्द्रा ईस्ट टीचर कालोनी थाना खेरवाडी जिला मुम्बई महाराष्ट्र
02. प्रफुल वामन मोहित पिता वामन मोहिते निवासी वर्तमान पता 18 / 15 गौसिया कपाउंड निरमल नगर खेरवाडी ईस्ट मुम्बई स्थाई पता बान्दा गोरमेंट कालोनी ईस्ट बान्द्रा मुम्बई थाना खेरवाड़ी जिला मुम्बई महाराष्ट्र
03 अरशद अली उर्फ आयुब पिता अब्दुल रहमान निवासी टैलेंट कॉलेज के पीछे महावीर नगर थाना कोरापुट जिला कोरापुट उडीसा
उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस श्री रविन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया पतासाजी दौरान टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि दिनांक 29.06.2023 को उड़ीसा राज्य से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति सवार है जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर यात्री बस में आ रहे हैं कि सुचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो का दिया गया जिस पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पायल ट्रेवल्स की यात्री बस को रोककर बस को चेक किया गया जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के दो संदेही को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 सुरज संतोष मोरे पिता संतोष मोरे निवासी बाम्बे बान्द्रा ईस्ट टीचर कालोनी थाना खेरवाड़ी जिला मुम्बई महाराष्ट्र 02 प्रफुल वामन मोहिते पिता वामन मोहिते निवासी बान्द्रा गोरमेंट कालोनी ईस्ट बान्दा मुम्बई थाना खेरवाड़ी जिला मुम्बई महाराष्ट्र का निवासी होना बताये जिनके पास रखे दो बैग को चेक करने पर दोनों के संयुक्त कब्जे के दो बैग में कुल 20.574 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 2,057,40/ रूपया को बरामद कर जप्त किया गया उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना नगरनार में एन. डी. पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है एवं गिरफ्तार दोनो आरोपियो को दिनांक 30.06.2023 को
न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीण 01 सुरज संतोष मोरे 02 प्रफुल वामन मोहिते के मेमोरण्डम कथन में यह बताने पर की जप्त उक्त गांजा को जिला कोरापुट के अरशद अरशद अली उर्फ आयुब निवासी कोरापुट उड़ीसा से कय करना बताने पर आरोपी अरशद अरशद अली उर्फ आयुब से पुछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने पर आरोपी अरशद अली उर्फ आयुब पिता अब्दुल रहमान निवासी टैलेंट कॉलेज के पीछे महावीर नगर थाना कोरापुट जिला कोरापुट उड़ीसा दिनांक 01.07.02023 को गिरफ्तार कर यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस श्री रविन्द्र कुमार मीणा, सउनि सुदर्शन दुबे, सउनि अजीत सिंह, प्र०आर० रमेश पासवान, प्र०आर० दिनोद यादव, प्र०आर० खेदुराम ठाकुर, प्र०आर० कोमेश्वर बघेल आर० तीरिथ राम फेकर सहायक आरक्षक जोगेश्वर कश्यप, सैनिक का विशेष योगदान रहा है।
No comments