कवर्धा : गांव की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारी के खिलाफ प्रशासन को शिकायत करना ग्रामीण को महंगा पड़ गया। कब्जाधारी आरोपी चन्नु राम निषाद ने ...
कवर्धा : गांव की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारी के खिलाफ प्रशासन को शिकायत करना ग्रामीण को महंगा पड़ गया। कब्जाधारी आरोपी चन्नु राम निषाद ने शिकायत करने वाले टीकम जयसवाल पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे टीकम जयसवाल की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर डायल 112 की पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर पिपरिया पुलिस के हवाले कर दिया है। पिपरिया थाना पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मामला कबीरधाम जिले में पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरवार का है। तलाब किनारे की शासकीय जमीन पर आरोपी चन्नू राम निषाद ने अवैध कब्जा कर मकान बनाया। जिसकी गांव वालों के साथ मिलकर टीकम जयसवाल ने एसडीएम से शिकायत कर दी। इस बात से आरोपी चन्नू राम आगबबूला हो गया। शनिवार की देर शाम जब टीकम जयसवाल अपने छोटे बच्चे को लेकर आरोपी के घर के पास से गुजर रहा था। तभी आरोपी के साथ उसका विवाद हो गया और आरोपी ने गुस्से में आकर पास में रखे लकड़ी के काड़ से टीकम के सिर पर वार कर दिया। हमले से टीकम के सिर पर गंभीर चोट आई और वो लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
पिता पर हमला होते देख छोटे बच्चे ने दौड़ते हुए घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे और फौरन घायल को कार से जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया। गहरा जख्म और अधिक खून बह जाने के कारण डाक्टरों ने टीकम को रायपुर रेफर कर दिया। लेकिन रायपुर जाते समय रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। परिजनों की शिकायत पर डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर पिपरिया पुलिस के हवाले कर दिया है।
No comments