Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विधायक बेंजाम ने पनेड़ा व बास्तानार 02 में करोड़ों के नलजल प्रदत कार्य का किया भूमिपूजन...

यह भी पढ़ें -

• भुपेश सरकार आदिवासियों की सरकार- राजमन बेंजाम जगदलपुर :  चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने बास्तानार विकासखंड के ग्राम बागमुण्डी पनेड़ा में ल...

• भुपेश सरकार आदिवासियों की सरकार- राजमन बेंजाम




जगदलपुर : चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने बास्तानार विकासखंड के ग्राम बागमुण्डी पनेड़ा में लागत 185 लाख एवं ग्राम पंचायत बास्तानार 02 में लागत 209 लाख के जल जीवन मिशन अंतर्गत सिंगल विलेज नलजल प्रदाय कार्य का किया भूमिपूजन...


विधायक बेंजाम ने जानकारी देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जो काम हो रही है इसमें एक बड़ी पानी टंकी का निर्माण होगा और पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुँचाया जाएगा।


हमारी सरकार आदिवासीयों को लाभ पहुँचाने का काम कर रही है, जल जीवन मिशन कार्य को अच्छे से कराने के लिए ठेकेदार को सहयोग करने हेतु आग्रह किया। बिना ग्रामीणों के सहयोग से काम सफल नही होगा और कार्य को अच्छे से करने के लिए ग्रामीण सहयोग करना बहुत जरूरी है।


आगे कहा कि पिछले 15 साल से इस 4 वर्ष की तुलना किया जाए तो निश्चित ही इन चार वर्ष में विकास कार्य ज्यादा हुआ है। पिछली सरकार के जनप्रतिनिधियों ने अगर ग्रामीणों की समस्या को अमल कर कार्य किया होता तो आज हमें इतनी मेहनत करनी नही पड़ती। भुपेश सरकार आदिवासीयों की सरकार है।


इस दौरान जिला महामंत्री सुंदर सोढ़ी, सरपंच बागमुण्डी पनेड़ा चमरा राम, सरपंच बास्तानार 02 कनकलता वेक, उपसरपंच शत्रुघन कवासी, जोगा गावड़े, दिनेश कुमार, गुलूड़ी गावड़े एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

No comments