जगदलपुर (वेदांत झा) : विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते सियासी सरगर्मी तेज होती दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर विधानसभा से कांग्...
जगदलपुर (वेदांत झा) : विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते सियासी सरगर्मी तेज होती दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर विधानसभा से कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीवी रवि ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए आवेदन पर्चा भरा।
बतादें इन दिनों जगदलपुर विधानसभा सीट से कई नेताओं ने अलग अलग तरीकों से अपनी दावेदारी पेश की है, ऐसे में टीवी रवि जैसे कद्दावर नेता के आवेदन से राजनैतिक उठापटक की अटकलें तेज हो रहीं हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अलग अलग तरीकों से मतदाताओं को रिझाने और उम्मीदवार नेताओं पर चर्चा कर रही है। लेकिन इस बार के चुनाव में विशेषज्ञों के अनुमान के अनुसार जगदलपुर विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल होने वाला है।
हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे से एक संकेत अवश्य मिले हैं कि शायद इस बार जगदलपुर से विधायक प्रत्याशी का चेहरा बदला जा सकता है।
कौन हैं "टीवी रवि"!
• बस्तर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से वर्ष 2010 में रिकॉर्ड मतों से विजई रहे।
• थोक उपभोक्ता भंडार के संचालक के तौर पर जिला के समस्त ग्राम में सदस्यों के एवं परिवहन व्यवसाय के कारण लोगों से जुड़ाव।
• ब्लॉक अध्यक्ष के तौर पर विपक्ष में रहते कई प्रमुख मुद्दों को उठाया।
![]() |
फाइल फोटो: पुरानी तस्वीर 01 |
![]() |
फाइल फोटो: पुरानी तस्वीर 02 |
• अध्यक्ष बस्तर श्रमिक सेवा कल्याण समिति जगदलपुर बस्तर संभाग वर्ष 2016 से निरंतर
• भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी में 2015 से अब तक सदस्य
• संचालक के तौर पर जिला थोक उपभोक्ता भंडार बस्तर में वे 2008 से 2013 तथा 2018 से अब तक बने हुए हैं।
• संचालक प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित नयापारा जगदलपुर जिला बस्तर में वर्ष 2014 से अब तक।
• संचालक प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित धरमपुरा जगदलपुर जिला बस्तर वर्ष 2009 से अब तक
• आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जगदलपुर जिला बस्तर में वर्ष 2009 से 2012 तक संचालक के रूप में कार्य किया।
वहीं इनकी धर्मपत्नी नीलिमा टीवी रवि ने जगदलपुर जिला पंचायत हेतु चुनाव लड़ा था। जिला पंचायत सदस्य के रूप में नीलिमा टीवी रवि का कार्यकाल अच्छा रहा। उस समय नीलिमा टीवी रवि को जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था, मगर पार्टी की आपसी खींचतान ने अध्यक्ष पद से वंचित रखा।
नीलिमा टीवी रवि ने 2005 से 2015 तक ग्राम पंचायत कुम्हारावंड से सरपंच के रूप में कार्य किया, तथा इसके बाद जिला पंचायत सदस्य के रूप में बस्तर जिले के क्षेत्र क्रमांक 02 का प्रतिनिधित्व किया।
No comments