जगदलपुर :- चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ "जे" नेता भरत कश्यप के नेतृत्व में लोहण्डीगुड़ा ब...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर :- चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ "जे" नेता भरत कश्यप के नेतृत्व में लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पारापुर पहुंचकर ग्रामवासियों की सुनी उनकी विभिन्न समस्या एवं जिम्मेदारों से किया जाएगा सवाल। युवा नेता भरत कश्यप ने कहा गांव में शुद्ध पेयजल,सीसी सड़क ,स्वास्थ व्यवस्था, रोजगार व मूलभूत सुविधाओं पहुंचाने में क्षेत्रीय विधायक व सांसद नाकाम। अपने झूठे भाषणों से सरकार के झूठे योजनाओं का तारीफ का फूल बांधने महिमा मण्डन करने में व्यस्त। विभिन्न गांवों में पेंशन योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीण आज भी वंचित हैं एवं बस्तर में स्थानीय भर्ती पर रोक, बस्तर के युवाओं रोजगार के लिए गुहार लगाते हुए त्रस्त, गांव के ग्रामीण रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन करने में मजबूर हैं। क्षेत्रीय नेताओं सिर्फ चुनाव के वक्त ही वोट मांगने गांव पहुंचते हैं। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी का चाल सब समझ चूके हैं। कांग्रेस व भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी जनता को गुमराह कर रही हैं। अब जनता जाग चुकी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव इन दोनों राष्ट्रीय पार्टी को जरूर बहार की रास्ता दिखाकर सबक सिखायेगी जनता। गांव की मूलभूत समस्याओं लेकर ब्लाक मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान मंगीराम बेंजाम, पाकलू,कमल बघेल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments